दो साल में तीन बड़ी हत्याओं के बाद संगठित अपराध की दुनिया में एक नाम बहुत तेजी से चर्चा में आया है. जिसे लॉरेंस बिश्नोई कहते हैं. सलाखों के पीछे से हत्या जैसी वारदात करा कर उसकी जिम्मेदारी लेने वाले इस गैंग के गैंगस्टर लॉरेंस ने अब सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देकर हड़कंप मचा दिया है. यूं तो लॉरेंस ने पहली बार जब सलमान खान को धमकी दी थी तो न तो पुलिस और न ही बॉलीवुड ने उसकी धमकियों को संजीदगी से लिया था. लेकिन जब सलमान खान के घर से लेकर फार्महाउस तक की रेकी और फिर फायरिंग की वारदात हो गई तो मुंबई में सलमान की हिफाजत के लिए पुलिस को भी चौकसी बढ़ानी पड़ी.
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने टाला 'सिकंदर' का शूट, बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बाद लिया फैसला?
वहीं, जब मुंबई में बॉलीवुड से लेकर सियासत तक और माफिया से लेकर कारोबारियों तक के बीच मशहूर बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या हो गई तो मुंबई से लेकर दिल्ली तक हलचल मच गई.विश्नोई समाज में पूज्य काले हिरण के शिकार के कांड में लॉरेंस ने सलमान खान की हत्या की धमकी दे रखी है.लेकिन सवाल ये है कि क्या लॉरेंस ने ये धमकी सिर्फ धार्मिक कारणों से दी है या उसके आपराधिक मंसूबे कुछ और हैं.
मुंबई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बढ़ रही है पकड़
वरिष्ठ पत्रकार एस बालाकृष्णन बताते हैं कि दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान भागने के बाद बड़ी मुश्किल से मुंबई पुलिस ने शहर को गैंगस्टर मुक्त करने में कामयाबी पाई थी. लेकिन जिस तरह मुंबई पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पंजे की पकड़ बढ़ती दिख रही है. उसके मंसूबों को लेकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है. एक दशक के अंदर लॉरेंस बिश्नोई ने जिस तेजी से संगठित जुर्म की दुनिया में कदम बढ़ाये हैं उससे ये आशंका बढ़ती ही जा रही है कि जेल में बंद रहकर भी जरायम का साम्राज्य चलाने का तजुर्बा लॉरेंस बिश्नोई को मिल चुका है.
सवाल उठता है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी की तरह ही बी कंपनी बनाने की राह पर चल निकला है. इसकी आशंका तब बढ़ती है जब नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए अपनी चार्जशीट में कहती है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग भारत के पांच राज्यों में 700 से ज्यादा शूटर्स के साथ काम करता है. इनमें कम से कम 300 शूटर पंजाब के हैं. इतना ही नहीं यूएपीए जैसी संगीन धाराओं के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क देश से बाहर कम से कम 5 देशों तक फैला हुआ है. शायद यही वजह है कि आज लॉरेंस बिश्नोई की बी कंपनी की तुलना दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से की जा रही है.
इस तुलना की शुरुआत एनआईए की चार्जशीट के साथ हुई है.जिसमें जिक्र किया गया कि जिस तरह 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम छोटे-मोटे अपराधों से शुरुआत कर, नशीली दवाओं की तस्करी, टारगेट किलिंग और जबरन वसूली के रैकेट में उतरकर अपना नेटवर्क जमाया था, लॉरेंस बिश्नोई ने भी उसी तर्ज पर काम किया है. बिश्नोई ने जेल के अंदर से ही अपने गैंग को मजबूत किया और आगे बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को इस पार्टी ने दिया चुनाव लड़ने का ऑफर
इंटरनेशनल माफिया से कम नहीं गैंगस्टर लॉरेंस के मोडस ऑपरेंडी
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के मोडस ऑपरेंडी भी किसी इंटरनेशनल माफिया की तरह है. कभी वो जेल के अंदर से ही VoIP कॉल और वीडियो कॉल का इस्तेमाल करके अपने साथियों से बात करता है. तो कभी जेल के अंदर से वीडियो इंटरव्यू दे देता है. पहली बार 2012 में जेल भेजे गए लॉरेंस बिश्नोई को अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में रखा गया है. लेकिन लॉरेंस के नाम की धमकियां और वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं.
लॉरेंस के नाम की दहशत का आलम ये है कि झारखंड से किसी सिरफिरे ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के नाम 5 करोड़ की वसूली की धमकी दे डाली तो सलमान खान की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मुंबई पुलिस के पसीने छूट गय़े. हालांकि पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि सोशल मीडिया पर 5 करोड़ की धमकी का मामला यूं ही दे दिया गया था और सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले ने इसके लिए माफी भी मांग ली है.