महाराष्ट्र के ठाणे में एक शख्स ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया. महिला की ओर से पनवेल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने 36 वर्षीय एक व्यक्ति को महिला से शादी का वादा करके कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 29 साल की महिला ने मोसिन हनीफ मुजावर के खिलाफ पनवेल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
महिला ने पुलिस को क्या बताया?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि उसका आरोपी मोसिन हनीफ के साथ अफेयर था, जिसने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन बलात्कार के बाद वो रिश्ते से बाहर हो गया था.
पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस
इस मामले में पुलिस ने सोमवार को आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 376(2)(N) (एक ही महिला से बार-बार बलात्कार करना) के तहत मामला दर्ज किया था. उसके बाद सोमवार देर रात ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस अब इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.