बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में कोर्ट ने शूटर विक्की गुप्ता को जमानत देने से इनकार कर दिया है. इस साल अप्रैल में एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग हुई थी, इसमें कथित रूप से शामिल शूटरों में से एक विक्की गुप्ता है. मुंबई सेशन कोर्ट ने शूटर विक्की गुप्ता को जमानत देने से इनकार कर दिया है. आरोपी विक्की की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश बीडी शेल्के ने खारिज कर दी.
14 अप्रैल को फिल्म सुपरस्टार सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के मामले में शूटर विक्की गुप्ता समेत अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह अपने साथी सागर पाल के साथ बाइक पर सवार होकर आया था और गोलीबारी की थी. वारदात को अंजाम देने से पहले हमलावरों ने एक्टर के घर के आसपास 3 बार रेकी की थी.
मुंबई पुलिस के मुताबिक हमलावरों को 29 फरवरी से 1 मार्च के बीच सलमान खान के घर से महज एक किलोमीटर दूर होटल ताज लैंड्स एंड के पास देखा गया था. वह दो साल तक हरियाणा में रह चुका है. इस दौरान ही वह लॉरेंस गैंग के नजदीक आया था. दूसरे आरोपी विक्की गुप्ता ने बाद में सागर को जॉइन किया था.
सलमान खान के घऱ के बाहर हमले को अंजाम देने से पहले इन दोनों हमलावरों को हैंडलर्स करीब एक लाख रुपए मिले थे, जिसका इस्तेमाल कर दोनों शूटर्स ने घर किराए पर लेने लिया. बाइक खरीदी और अपने रोजाना का खर्च भी चलाया. दोनों ने पनवेल में स्थित सलमान खान के फार्म हाउस से करीब 13 किलोमीटर दूर एक घर किराए पर लिया था. यहां से ही दोनों फार्म हाउस की रेकी किया करते थे. काम को अंजाम तक पहुंचाने के बाद दोनों को बाकी का पैसा देने का वादा किया गया था.