scorecardresearch
 

नशे में धुत टेंपो ड्राइवर ने 5 वाहनों में मारी टक्कर, महिला की मौत, 2 घायल

महाराष्ट्र के पुणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक टेंपो ड्राइवर ने एक के बाद एक 5 वाहनों में टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के पुणे से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां नशे में धुत एक टेंपो ड्राइवर ने एक के बाद एक पांच वाहनों में टक्कर मार दी. जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टेंपो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: नेपाल बस एक्सीडेंट को लेकर यूपी सरकार एक्टिव, SDM महाराजगंज को घटनास्थल भेजा, ADM राहत कार्यों पर रखेंगे नजर

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में कथित तौर पर नशे की हालत में चला रहे एक व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे एक टेंपो ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 36 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.

पुलिस ने टेंपो ड्राइवर को किया गिरफ्तार

घटना रविवार रात करीब 9.15 बजे कोथरुड इलाके के पौड रोड पर हुई. अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक आशीष पवार (26) को भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: ट्रक में भरे थे हाइड्रोजन सिलेंडर, एक्सीडेंट के बाद लग गई आग... हाइवे पर मची अफरा-तफरी

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कथित तौर पर शराब के नशे में धुत्त होकर पौड रोड पर तेज गति से टेंपो चलाया और कुछ दोपहिया वाहनों सहित चार-पांच वाहनों को टक्कर मार दी. इस घटना में गीतांजलि अमराले की मौत हो गई, जबकि उनके पति संभाजी अमराले और दो अन्य साहोल पाइट व माधुरी दाहोत्रे घायल हो गए. उनका फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करके मामले की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement