scorecardresearch
 

टमाटर की जगह प्याज की 'तस्करी', कस्टम विभाग ने UAE भेजा जाने वाला 82 मीट्रिक टन माल किया बरामद

केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा रखा है. इसके चलते टमाटर के नाम पर प्याज को विदेश निर्यात करने किया जा रहा था. महाराष्ट्र के व्यापारी सरकार की आंखों में धूल झोंककर प्याज की तस्करी करते पकड़े गए.

Advertisement
X
कंटेनर से बरामद प्याज.
कंटेनर से बरामद प्याज.

नागपुर कस्टम विभाग के अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता लगा कि टमाटर के नाम पर प्याज को विदेश भेजा जा रहा है. ऐसा पहली बार देखने को मिला कि टमाटर के नाम पर प्याज को विदेश निर्यात किया जा रहा हो. इसका खुलासा तब हुआ जब अधिकारियों ने महाराष्ट्र के नासिक और मुंबई में छापेमारी कर मामले को उजागर किया.

दरअसल, केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा रखा है. ऐसे में व्यापारी सरकार की आंखों में धूल झोंककर प्याज की तस्करी कर रहे हैं. उन्होंने प्याज की कालाबाजारी करने का एक नया तरीका अपना रखा है. 

जानकारी के अनुसार, लगभग 82.93 टन माल गलत तरीके से निर्यात किया जा रहा था. कस्टम के अधिकारियों को इंटेलिजेंस से जानकारी मिली थी कि कुछ बड़े पैमाने पर लोग गलत तरीके से नासिक और मुंबई से प्याज का निर्यात कर रहे हैं. 

सूचना मिलने पर नागपुर की टीम नासिक पहुंची. व्यापारियों ने टमाटर के बॉक्स में प्याज को पैक किया था. इसे UAE भेजा जा रहा था. कंटेनर मुंबई में रखा हुआ था. चार कंटेनर की विस्तार से जांच की गई. जांच में पाया गया कि कंटेनर में पहले चार-पांच फीट जगह पर टमाटर रखा गया था. इसके बाद प्याज के बॉक्स रखे गए थे. सभी बॉक्स 20 किलो के साइज के थे. कस्टम अधिकारियों ने सामान बरामद कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement