scorecardresearch
 

Rain Alert पर मुंबई... सड़कों पर पानी-घरों में 'सैलाब', फ्लाइट्स-रेलवे और ट्रैफिक पर भी असर

Mumbai Weather: मुंबई में कल भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया था, लोकल ट्रेनें जहां-तहां रुक गईं और आने वाली कम से कम 14 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा. आज के लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Mumbai Rains Effect
Mumbai Rains Effect

मुंबई में कल (25 सितंबर) शाम से देर रात तक ऐसी बरसात हुई कि मायानगरी की रफ्तार थम गई. सबकुछ ठप हो गया था, निचले इलाके डूब गए. मौसम विभाग ने आज सुबह साढ़े 8 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसे बढ़ाकर दोपहर 1 बजे तक के लिए कर दिया गया है. यानी मुंबई पर अभी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. एहतियातन आज (गुरुवार), 26 सितंबर को मुंबई के सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. बीतीरात की बारिश में जो इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए उसमें चेंबूर, घाटकोपर, नवी मुंबई, नेहरुनगर, कुर्ला दहिसर ईस्ट, बेलापुर, चुनाभट्टी शामिल हैं.

हालांकि, मुंबई में भारी बारिश के बाद गुरुवार को रेल और वाहन यातायात बहाल हो गया है. कल भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया था, लोकल ट्रेनें जहां-तहां रुक गईं और आने वाली कम से कम 14 उड़ानों का रूट डायवर्ट करना पड़ा. लेकिन अब स्थिति सामान्य है. हालांकि, आज भी मुंबई में भारी बारिश की संभावना है लेकिन स्थिति कल जैसी नहीं रहेगी.

आज बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया था लेकिन अब इसे 1 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है यानी बारिश की संभावना आज भी बनी हुई है. इसके साथ ही मुंबई के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. आज मुंबई का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को मुंबई और उसके आस-पास के जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लगातार बारिश से बेहाल मुंबई, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, स्कूल-कॉलेज बंद, लोगों से घर में रहने की अपील

रेलवे-रोड ट्रैफिक का हाल

ताजा अपडेट के मुताबिक, सभी लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं. मेल एक्सप्रेस की पुनर्निर्धारित आवाजाही और कुछ सावधानियों के कारण मुख्य लाइन पर निर्धारित समय से 3-4 मिनट की देरी है. इसके अलावा बाकी सब सामान्य है. सड़कों पर भी अब जलभराव की स्थिति नहीं है. जिससे ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है.

फ्लाइट्स पर क्या है असर

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐसा असर पड़ा कि आज सुबह, इंडिगो की एक उड़ान को विंड शीयर के कारण अपनी लैंडिंग रोकनी पड़ी और उसे अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. इसके अलावा कल कई उड़ानों पर असर देखने को मिला.

इंडिगो की नौ, विस्तारा की दो, एयर इंडिया की एक, अकासा एयर की एक और गल्फ एयर की एक उड़ान सहित कुल 14 उड़ानें डायवर्ट हुईं. उड़ानों को अहमदाबाद (4), हैदराबाद (7), गोवा (2), और उदयपुर (1) के लिए फिर से रूट किया गया. स्पाइसजेट ने घोषणा की है कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण मुंबई हवाई अड्डे (बीओएम) पर सभी प्रस्थान और आगमन प्रभावित हो सकते हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement