scorecardresearch
 

मुंबई मेट्रो लाइन-1 की सेवा फिर बाधित, वर्सोवा स्टेशन के पास ओवरहेड वायर पर गिरी प्लास्टिक शीट

मुंबई मेट्रो की घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा लाइन पर मंगलवार शाम वर्सोवा स्टेशन के पास ओवरहेड वायर पर प्लास्टिक शीट गिरने से सेवाएं बाधित हो गईं. यह शीट पास के निर्माण स्थल से उड़कर आई थी. कुछ समय बाद शीट हटाकर सेवाएं बहाल की गईं. मानसून में यह दूसरी ऐसी घटना है. यात्रियों को भारी भीड़ और असुविधा का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

मुंबई के सबसे व्यस्त मेट्रो मार्गों में से एक घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा (लाइन-1) पर मंगलवार शाम को पिक ऑवर के समय मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं. यह बाधा उस समय आई जब वर्सोवा स्टेशन के पास एक निर्माण स्थल से उड़कर आई प्लास्टिक शीट ओवरहेड वायर पर गिर गई. इस घटना के कारण मेट्रो सेवाएं कुछ समय के लिए रुक गईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.

मुंबई मेट्रो वन के प्रवक्ता के मुताबिक, यह प्लास्टिक शीट आसपास के निर्माण स्थल से तेज हवा में उड़कर ट्रैक के ऊपर बिजली आपूर्ति करने वाले ओवरहेड वायर पर गिर गई थी. शीट को हटाने के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल कर दी गईं. हालांकि, सेवा बाधित रहने के दौरान अंधेरी, वर्सोवा और घाटकोपर स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई और स्थिति असुविधाजनक हो गई.

यह भी पढ़ें: MMRDA Recruitment 2020: मुंबई मेट्रो में नौकरी का मौका, मिलेगी शानदार सैलरी, जानें डिटेल

यह इस मानसून सीजन में दूसरी बार है जब मेट्रो वन सेवाएं प्लास्टिक शीट के कारण बाधित हुई हैं. इससे पहले 16 जून को आज़ाद नगर स्टेशन के पास भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जब एक शीट ओवरहेड वायर पर गिर गई थी.

गौरतलब है कि घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन मुंबई की पहली मेट्रो लाइन है, जिसकी लंबाई 11.8 किलोमीटर है और यह शहर के सबसे व्यस्त कॉरिडोर में शामिल है. फिलहाल मुंबई में चार मेट्रो कॉरिडोर चालू हैं, लेकिन लाइन-1 यात्री भार के मामले में सबसे अधिक दबाव झेलती है. यात्रियों ने मेट्रो प्रशासन से ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा मानकों को सख्त करने की मांग की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement