scorecardresearch
 

गुड़ी पड़वा पर गरजे राज ठाकरे, 2019 में चाहिए 'मोदी मुक्त भारत'

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रविवार को मुंबई में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि 2019 में भारत को तीसरी आजादी की जरूरत है. हमें मोदी मुक्त भारत चाहिए.

Advertisement
X
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे

गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रविवार को मुंबई में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि 2019 में भारत को तीसरी आजादी की जरूरत है. हमें मोदी मुक्त भारत चाहिए. नरेंद्र मोदी और फड़नवीस सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया भर के देशों में घूमते रहते हैं, लेकिन भारत को एक पैसा नहीं मिला.

'दुनिया भर घूमते रहे मोदी, एक पैसा नहीं आया भारत'

एमएनएस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि पकौड़ा बेचना भी रोजगार है, तो अपने विदेश दौरों पर वे करते क्या थे. क्या वे विदेशों में मक्खन लगा पकौड़ा खा रहे थे. ठाकरे ने कहा कि कोई भी आदमी कोंकण में पेट्रोकेमिकल नहीं चाहता है, लेकिन राज्य और केंद्र की सरकार वहां प्लांट लगाने पर तुली हुई है.

Advertisement

'पटेल चाहते थे महाराष्ट्र को मुंबई न दें नेहरू'

राज ठाकरे ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल ने नेहरू पर दबाव बनाया था कि वे मुंबई को महाराष्ट्र को न दें. ये गुजरातियों के लिए पुराना घाव है, इसलिए ये बुलेट ट्रेन चलाई जा रही है. उनकी योजना मुंबई पर कब्जा जमाने की है. गडकरी कहते हैं कि मुंबई-बड़ौदा हाइवे पर हम 22 हजार करोड़ खर्च करेंगे. लेकिन कौन चाहता है ये? ठाकरे ने कहा कि ये लोग इस पर उस पर पैसा खर्च कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र के गांवों को पैसा नहीं मिल रहा है. एयर इंडिया का हेडक्वार्टर दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है. बीकेसी का वित्तीय केंद्र गुजरात शिफ्ट किया गया.

राम मंदिर के नाम पर हिंदू-मुस्लिम दंगों की साजिश

हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, 'मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं. लेकिन दोबारा कह रहा हूं. अगले कुछ महीनों में देश में भीषण हिंदू-मुस्लिम दंगे होने वाले हैं और इसका कारण राम मंदिर होगा. जहां तक मेरे सूत्रों ने खबर दी है. कुछ मुस्लिम संगठन, जो बातचीत में लगे हुए हैं. उनको दिशा निर्देश दिया गया है कि वे दंगा फैलाएं. राम मंदिर बनना चाहिए लेकिन दंगा होता है तो राम मंदिर का निर्माण 2019 के चुनावों के बाद भी हो सकता है.'

Advertisement

ठाकरे ने कहा कि जो लोग तुम्हारे खिलाफ हैं उन्हें डराओ या खत्म कर दो. ये सब हिटलर का आइडिया था. इसलिए मुझे मोदी पर गुस्सा आता है.

'आंख और कान खुले रखें हिंदू-मुसलमान'

ठाकरे ने कहा कि मैं अपने हिंदू और मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि वे अपनी आंख और कान खुले रखें. ये लोग राम मंदिर को लेकर कुछ साजिश रच रहे हैं. राज ने कहा कि मैंने कहा था कि दाऊद इब्राहिम मुंबई लौटना चाहता है और अपने अंतिम दिन भारत में बिताना चाहता है. अब न्यूजपेपर और टीवी में इस संबंध में खबरें पढ़ रहे हैं.

'रतन टाटा की वजह से किया था मोदी का समर्थन'

महाराष्ट्र के फायरब्रांड नेता ने कहा, 'मैंने रतन टाटा की वजह से मोदी का समर्थन किया था. मेरे साथ फर्जीवाड़ा किया गया और गलत परिस्थितियां पैदा की गईं, जिसकी वजह से मुझे मोदी का समर्थन करना पड़ा. मोदी ने 15 लाख का वादा किया था. कहां है? अमित शाह ने इसे जुमला कहा था.'

'बंजर होती जा रही हैं मराठवाड़ा की जमीन'

राज ठाकरे ने कोंकण के लोगों से अपील की कि वे प्लांट के लिए अपनी जमीनें सरकार को न बेचें. उन्होंने कहा कि इसरो की रिपोर्ट है कि मराठवाड़ा की जमीन बंजर होती जा रही हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमने वहां 56 हजार कुएं खोदे हैं. ठाकरे ने मोदी मुक्त भारत के लिए सभी पार्टियों से साथ आने की अपील की.

Advertisement

'राफेल डील में हुआ है बड़ा घोटाला'

उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है. अगर आप आरटीआई लगाते हैं, तो कोई जानकारी नहीं मिलेगी. 80 के दशक में बोफोर्स पर खूब खबरें छपीं, इस सरकार ने राफेल डील में बड़ा घोटाला किया है, लेकिन कोई इस पर नहीं बोल रहा है. हम 500 करोड़ का फाइटर प्लेन लगभग 1600 करोड़ में खरीद रहे हैं. रिलायंस डिफेंस को इसका ठेका मिला है, जबकि समझौते पर हस्ताक्षर फ्रांस में हुआ था. रक्षा मंत्री ने इस डील का बचाव करते हुए कहा कि हमें फ्रांस की कंपनी के बारे में पता है, लेकिन भारत में उसकी समकक्ष कंपनी के बारे में जानकारी नहीं है. गडकरी और मुख्यमंत्री इस कंपनी के उद्घाटन के लिए नागपुर गए थे.'

ठाकरे ने कहा कि अगर मैं मराठी लोगों के लिए बोलता हूं तो मेरी आलोचना होती है, लेकिन प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं. वे सारे विदेशी मेहमानों को गुजरात और अहमदाबाद ले जा रहे हैं. उनका बर्ताव देश के प्रधानमंत्री की तरह नहीं है. वे उन्हें देश के अन्य हिस्सों में लेकर क्यों नहीं जाते.

'8.50 लाख खा गए उद्योगपति, आम जनता होगा भरना'

पानी की समस्या पर बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का पानी गुजरात को दिया जा रहा है. बुलेट ट्रेन किसे चाहिए? इसके लिए 1.10 लाख करोड़ का लोन लिया जा रहा है और 8.50 लाख करोड़ उद्योगपति खा गए हैं. इसे कौन भरेगा? ये आम लोगों की जेब से भरा जाएगा. बुलेट ट्रेन का 25 प्रतिशत महाराष्ट्र के लोगों को देना है. अगर गुजरात जाने वाली ट्रेनें खाली जा रही हैं, तो बुलेट ट्रेन किसे चाहिए. गुजरात में अन्य समस्याएं भी हैं, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Advertisement

फड़नवीस पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि केंद्र की सरकार ने इस मुख्यमंत्री को हमारे सिर बिठा दिया है. ये मुख्यमंत्री किसानों को धोखा दे रहा है. जंगल का मिस यूज किया जा रहा है. वसई के जंगल की जमीन पर 5000 अवैध बिल्डिंगें बनाई गई हैं. इन बिल्डिंगों को बनाने वाले धारा सिंह और रंधा सिंह उत्तर भारतीय हैं और आपराधिक रिकॉर्ड रखते हैं. बिना राज्य सरकार के समर्थन के ये संभव नहीं है.

बाहरी लोगों को मकान, जमीन और नौकरी मिल रही है. कौन खुश है इस सरकार में? राज ठाकरे ने कहा कि जो लोग कहते हैं एमएनएस खत्म हो गई है, वे मंच पर आएं हैं और इस जनसमुद्र को देखें.

एमएनएस नेता ने अक्षय कुमार को लिया आड़े हाथ

ठाकरे ने कहा कि पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेमकथा सब सरकार प्रायोजित खबरें थीं. अक्षय कुमार बढ़िया अभिनेता है लेकिन भारत-भारत कर रहा है. वे भारत का नागरिक भी नहीं है. वह कनाडियन नागरिक है और उसके पास वहां पासपोर्ट है.

एमएनएस नेता ने कहा कि लोग कह रहे हैं वे असली किसान थे या नक्सली? या कम्युनिस्ट नेता. सरकार किसानों की जमीनें छीन रही है और उन्हें मुआवजा भी नहीं दे रही है. सरकार दलालों की तरह व्यवहार कर रही है. ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में कोई समस्या ही नहीं है. मुख्यमंत्री और राज्य के वित्तमंत्री एलबम के गाने कर रहे हैं, जैसा कि टीचर्स का पसंदीदा क्लास मॉनिटर करता है.

Advertisement

ठाकरे ने कहा, 'राज्य के वित्तमंत्री रजनीकांत का 13वां डमी लगते हैं. मुझे उन्हें पहचानने में कुछ मिनट लगते हैं कि वे मुंगटीवार हैं, शोले के सांभा नहीं.'

'श्रीदेवी को स्टेट ऑनर देना, फड़नवीस की सबसे बड़ी गलती'

नीरव मोदी के मुद्दे को साइडलाइन करने के लिए श्रीदेवी की मौत को भुनाया गया. ठाकरे ने श्रीदेवी को स्टेट ऑनर देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि श्रीदेवी ने अपने जीवन में किया क्या कि उन्हें स्टेट ऑनर दिया गया. किस आधार पर उन्हें तिरंगे में लपेटा गया. ये सरकार की सबसे बड़ी गलती थी. राज ठाकरे ने कहा कि श्रीदेवी की मौत शराब के कारण हुई थी.

'क्या हो रहा है मीडिया संस्थानों में'

प्रेस की स्वतंत्रता पर बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि मुंबई हमले के दौरान ताज होटल में रामगोपाल वर्मा के साथ देखे जाने पर विलासराव देशमुख की खूब आलोचना हुई. और अब सरकार विरोधी खबरें लिखे जाने पर संपादक और रिपोर्टर हटाए दिए जा रहे हैं. अगर आप सरकार विरोधी खबरें लिख रहे हैं, तो विज्ञापन नहीं मिलते हैं. मोदी और शाह सबकुछ नियंत्रित कर रहे हैं. ये कुछ भी नहीं है, आपात काल है. श्रीदेवी की मौत खबर बनती है. जज लोया की मौत के बारे में कोई नहीं लिखता? देश में फ्री प्रेस जैसी कोई चीज नहीं है.

Advertisement
Advertisement