मुंबई में 19 साल की एक छात्रा ने हाईराइज सोसायटी के 23वें फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया. वो घनश्यामदास सर्राफ कॉलेज में बीबीए की सेंकेंड ईयर की स्टूडेंट थी. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुंबई के मलाड (वेस्ट) इलाके में मंगलवार की दोपहर 19 साल की एक ग्रेजुएशन की स्टूडेंट ने हाईराइज बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने बताया कि युवती ने दोपहर करीब डेढ़ बजे एसवी रोड स्थित ट्रंप टॉवर के 23वें फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया. वह राजस्थान की एक ट्रस्ट द्वारा संचालित घनश्यामदास सर्राफ कॉलेज में बीबीए की सेंकेंड ईयर की छात्रा थी. पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल की है और आगे की जांच कर रही है.
हाल ही में मुंबई बीजेपी नेता के भतीजे ने रेसिडेंशियल बिल्डिंग के छठे फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया था. मृतक की पहचान बीजेपी के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के 21 साल के भतीजे सागर रामकुमार गुप्ता के रूप में हुई थी. वह मुंबई के अंधेरी में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सागर कॉलेज अटेंड करने के बाद दोपहर में लौटकर आया था. उसके बाद उसने परिवार के लोगों से बात नहीं की थी और बिल्डिंग के छठे फ्लोर से कूद गया था. उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.