महाराष्ट्र के बीड में वडवानी तालुका के खड़की में सड़क नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण करने गए इंजीनियर ने जो देखा वह हैरान रह गए. दरअसल इंस्पेक्शन के समय उनके सामने ही एक ट्रक पलट गया. यहां कुछ छात्रों समेत सड़क का निरीक्षण कर रहे लोग भी इस हादसे में बाल-बाल बच गए.
छात्रों ने की थी वैकल्पिक सड़क की मांग
दरअसल, पहले इस सड़क के मुद्दे पर कुछ छात्रों ने सीधे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विभाग कार्यालय का रुख किया था. यहां उन्होंने मांग की थी कि चूंकि पुल का काम चल रहा है, इसलिए उस जगह पर एक वैकल्पिक सड़क बनाई जाए.
इसके बाद उन्होंने कहा कि वे स्वयं आकर मामले का निरीक्षण करेंगे और संबंधित ठेकेदार को सूचित करेंगे. इसके बाद जब इंजीनियर उस जगह का निरीक्षण कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया और अब इसकी ज़ोरदार चर्चा हो रही है.
देखते- देखते पलट गया ट्रक
सामने आया घटना का वीडियो भयानक है. इसमें इंजीनियर अपनी टीम और मांग उठाने वाले छात्रों के साथ खड़े दिख रहे हैं. तभी दूसरी ओर से एक लोडेड ट्रक आता है. वह एकाएक पलटकर भीड़ पर गिरता है. सभी लोग भागकर अपनी जान बचाते हैं. इस दौरान कोई कंस्ट्रक्शन के लिए खुदे गड्ढे में गिरता है तो कोई पानी में.