महाराष्ट्र के कल्याण पश्चिम के निक्की नगर इलाके में शनिवार सुबह हुए एक भीषण हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. यहां बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही एक महिला की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मरने वाली महिला की पहचान रिंकू प्रदीप आरच (28) के रूप में हुई है.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि यह हादसा एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मारने के बाद हुआ. रिंकू आरच की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, हालांकि, वहां मौजूद नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया. इसके बाद खड़कपाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मदमस्त हाथी टहलता नजर आया, ट्रेन के सायरन से रहा बेखबर, ऐसे टला बड़ा हादसा
घटना से दो पहिया सवार लोगों की सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि महिला अपने बच्चे को स्कूटी से छोड़कर आ रही है. महिला अपने साइड से चल रही होती है.
यह भी पढ़ें: पुणे: BJP विधायक के बेटे की कार से एक्सीडेंट के बाद बिजनेसमैन की मौत, पुलिस ने हिरासत में लिया, FIR दर्ज
हालांकि, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला जमीन पर गिर गई और कुचलने से उसकी मौत हो गई. इस घटना ने सड़क पर चल रहे दो पहिया सवारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिया है.