सरकार में मंत्री और शिंदे गुट के विधायक गुलाबराव पाटिल ने रविवार को कहा, हिंदू धर्म रहेगा तो हम जिंदा रहेंगे. सबसे पहले भगवा झंडा है, आज मैं भगवा झंडे की वजह से ही मंत्री हूं. चुनाव में अन्य लोग एक तरफ और भगवा एक तरफ था. उन्होंने ये बातें जलगांव में एक कीर्तन समारोह के दौरान कहीं हैं.
गुलाबराव पाटिल ने समारोह में बोलते हुए कहा कि जो धर्म के साथ रहेगा, वही जीवित रहेगा. जो धर्म के विरुद्ध जाएगा उसका कुछ नहीं... धर्म का काम और भगवे को एक साथ रखना समय की मांग है. जात-पात में बैठने से पहले इस बात को ध्यान में रखना होगा कि हम हिंदू हैं...हिंदू धर्म टिकेगा तभी जात टिकेगी.
उन्होंने कहा कि धर्म की सेवा शुरू है. हम मदद करते रहते हैं और यह हमारा कर्तव्य है, क्योंकि इसी भगवे झंडा के कारण मैं मंत्री बना हूं...मुझे इस बात का अभिमान है... चुनाव में हमने देखा भगवा एक तरफ था और बाकी सब एक तरफ थे.
कौन हैं गुलाब राव पाटिल
बता दें कि गुलाबराव पाटिल (Gulabrao Patil), जिन्हें गुलाब भाऊ के नाम से जाना जाता है. वह शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता हैं और जलगांव ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. गुलाबराव पाटिल 1999 में पहली बार महाराष्ट्र विधान सभा के लिए चुने गए थे. 2004 में वह महाराष्ट्र विधान सभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए.