scorecardresearch
 

चंद्रपुर में बाघ का बढ़ता आतंक, चार दिन में दो लोगों की मौत, वन विभाग ने तेज की गश्त

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है. चार दिनों में दो ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. 8 सितंबर को मूल तहसील में बाघ ने महिला की जान ले ली, जबकि 4 सितंबर को सावली तहसील में एक बुजुर्ग की मौत हुई थी. वन विभाग ने गश्त तेज कर दी है और बाघ को पकड़ने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
X
बाघ ने महिला पर किया हमला (Photo: Representational)
बाघ ने महिला पर किया हमला (Photo: Representational)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते चार दिनों में बाघ के हमले से दो लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा घटना 8 सितंबर की सुबह मूल तहसील के सोमनाथ क्षेत्र में हुई. यहां 52 वर्षीय अन्नपूर्णा तुलसीराम बिलोने अपने पति के साथ दैनिक कामों में व्यस्त थीं.

अचानक झाड़ियों से निकले बाघ ने महिला पर हमला कर दिया. पति तुलसीराम ने बहादुरी दिखाते हुए लाठी से बाघ पर वार किए, लेकिन पत्नी को उसके जबड़ों से छुड़ाने में सफल नहीं हो सके. बाघ महिला को करीब 50 मीटर घसीट ले गया और शव छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. मौके पर ही अन्नपूर्णा की मौत हो गई. यह दंपति बाबा आमटे के आश्रम में रहते थे और दोनों कुष्ठ रोगी थे.

बाघ के हमले से दो लोगों की मौत

वन विभाग ने परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये की मदद दी है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. रेंज फारेस्ट ऑफिसर रामचंद्र शेंडे ने बताया कि परिसर में कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं और बाघ को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है.

इससे पहले 4 सितंबर को सावली तहसील के पाथरी गांव में 74 वर्षीय पांडुरंग भिकाजी चाचणे पर बाघ ने हमला कर उनकी जान ले ली थी. खेत में काम करते समय हुई इस घटना से ग्रामीणों में गुस्सा फैल गया था. इसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 7 सितंबर को इस क्षेत्र में आतंक मचा रही एक बाघिन को ट्रैंक्यूलाइज कर पिंजरे में बंद किया.

Advertisement

बाघ को पकड़ने में जुटा वन विभाग

बता दें, इस वर्ष जिले में वन्य प्राणियों के हमलों में अब तक 29 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 27 लोग बाघ के शिकार बने हैं. चंद्रपुर के ताडोबा टाइगर रिजर्व और आसपास के जंगलों में करीब 200 से अधिक बाघ हैं, जिससे रिहायशी इलाकों पर खतरा बढ़ता जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement