
हम मदद के लिए चीखते रहे. चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने भी गाड़ी नहीं रोकी... ये शब्द हैं महाराष्ट्र बस हादसे में घायल एक शख्स के. हादसे के चश्मदीद और घायल शख्स ने बुलढाणा बस हादसे का आंखोदेखा हाल बयां करते हुए बताया कि जिस वक्त बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, तब सड़क से कई वाहन गुजर रहे थे. बावजूद इसके किसी ने भी घायलों की मदद नहीं की. अगर वे मदद करते तो शायद काफी जानें बच जातीं.
घायल शख्स ने बताया कि जब हादसा हुआ तो मैं और मेरे साथ का यात्री बस के पीछे की खिड़की तोड़कर बाहर निकले. उन्होंने बताया कि उनके अलावा तीन और यात्री भी इसी तरह बस का शीशा तोड़कर बाहर निकले. कुछ और यात्रियों ने भी इसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन वे बाहर नहीं निकल पाए.
वहीं, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पिंपलखुटा में इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं. आज जब हम वहां गए, तो बेहद भयानक मंजर था. हर तरफ चीख पुकार मची थी. तब तक पुलिस और मेडिकल टीम वहां आ चुकी थीं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था. हमने भी लोगों की मदद की.

बता दें, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले सिंदखेड़ राजा शहर के पास हुए दर्दनाक बस हादसे में 26 यात्रियों की जान चली गई. यह हादसा समृद्धि एक्सप्रेस वे पर हुआ है. यहां सिटीलिंक ट्रेवल्स की लक्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी. बस का एक्सीडेंट होने के बाद उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बस धधकने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 26 लोगों की जान चली गई.
बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन का कहना है कि बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें से 26 की मौत हो गई, जिनमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस वे पर जा रही बस का टायर फट गया था, जिसके बाद वह खंभे और डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद पलटी तो उसमें आग लग गई.
अनियंत्रित होकर पलटी बस, लगी आग
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. इस घटना में बस का ड्राइवर बच गया. उसने बताया कि टायर फटने के बाद बस अनियंत्रित हो गई थी, जिसके बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई.
लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही एंबुलेंस को भी बुलाया गया. हाइवे पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टीम के साथ ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू कर दिया.पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

देर रात डेढ़ बजे हुआ ये दर्दनाक सड़क हादसा
वहीं, पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुई लग्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी, तभी पिंपलखुटा गांव के पास देर रात करीब 1.30 बजे वह एक खंभे से टकराकर डिवाइडर से टकराई. उसमें आग लग गई. पुलिस का कहना है कि 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल के रहने वाले थे.
सीएम शिंदे ने ली हादसे की जानकारी, किया दुख व्यक्त
बुलढाणा बस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे की जांच का आदेश दिया है. सीएम एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के साथ घटनास्थल का दौरा करने वाले हैं. हादसे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर घटना की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों का सरकारी खर्च पर तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.
मृतकों के परिजनों को दी जाएगी 5-5 लाख की सहायता राशि
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा बस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.