scorecardresearch
 

वजन सिर्फ 39 किलो, कीमत 50 करोड़! कार में ले जाया जा रहा था प्रतिबंधित एम्फेटामाइन, तीन तस्कर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के जलगांव में पुलिस ने पड़ा एक्शन लिया है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार से लगभग 39 किलोग्राम एम्फेटामाइन नाम का नशीला पदार्थ बरामद हुआ है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से जुड़े होने की बात कही जा रही है.

Advertisement
X
कार में ले जाया जा रहा था प्रतिबंधित एम्फेटामाइन. (Photo: Representational)
कार में ले जाया जा रहा था प्रतिबंधित एम्फेटामाइन. (Photo: Representational)

महाराष्ट्र के जलगांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 39 किलोग्राम एम्फेटामाइन नाम का प्रतिबंधित ड्रग बरामद किया है. इस ड्रग की बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है, जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट से जुड़े बताए जा रहे हैं.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एक कार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग हो सकता है. इसी आधार पर चालिसगांव के पास नेशनल हाईवे पर एक कार को रोका गया. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 39 किलोग्राम एम्फेटामाइन बरामद हुआ.

पुलिस के अनुसार, यह ड्रग दिल्ली से बेंगलुरु ले जाया जा रहा था. इसके लिए तस्करों ने दिल्ली-इंदौर-धुले-चालिसगांव-छत्रपति संभाजीनगर होते हुए ड्रग्स को दक्षिण भारत भेजने की तैयारी की थी. बेंगलुरु में यह खेप किसे सौंपी जानी थी, इसका पता लगाने के लिए एक विशेष जांच टीम बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: MP में ड्रग्स तस्करी मामला: मोबाइल में मिले युवतियों और महिलाओं के साथ रेप के वीडियो, 2 और आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये लोग किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े हो सकते हैं. इनके फोन कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन ट्रैकिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की जांच की जा रही है.

Advertisement

एम्फेटामाइन क्या है?

एम्फेटामाइन एक नशीली दवा है, जो सीधे दिमाग और नसों पर असर डालती है. इससे इंसान कुछ समय के लिए काफी एक्टिव महसूस करता है. इसे स्पीड या क्रिस्टल मेथ जैसे नामों से जाना जाता है. यह कई देशों में पूरी तरह प्रतिबंधित है. यह दवा असल में कुछ बीमारियों के इलाज के लिए बनाई गई थी, लेकिन कई लोग इसे गलत तरीके से नशे के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं. यह ड्रग्स खतरनाक लत और बीमारी का कारण बन सकता है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. ड्रग्स, फंडिंग, नेटवर्क को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement