scorecardresearch
 

Maharashtra: बस हादसे में जान गंवाने वाले 4 लोगों के परिजनों को 10 लाख, 9 घायलों को 5-2.5 लाख रुपये मुआवजा देगी सरकार

जलगांव जिले के भुसावल से नासिक जा रही बस ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 14 साल के एक लड़के, एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई. पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक सरकारी बस एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गई. साथ ही 34 लोग घायल हो गए. घायलों में से 9 लोगों की हालत गंभीर है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. बता दें कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे. 

पुलिस के मुताबिक,हादसे की शिकार हुई बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की है. दुर्घटना सुबह करीब 9.45 बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के चंदवाड शहर के पास अहेर वस्ती के पास हुई. 

ये भी पढ़ें- बाइक पर डंपर पलटने से पति-पत्नी की मौत, हाईवे पर घंटों पड़े रहे शव... सीमा विवाद में उलझी पुलिस

'ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक से बस टकरा गया'

बताया जा रहा है कि बस पड़ोसी जलगांव जिले के भुसावल से नासिक शहर की ओर जा रही थी. इस दौरान ओवरटेक करने की कोशिश में बस का बायां हिस्सा ट्रक से टकरा गया. दुर्घटना में बस की बाईं तरफ का लगभग आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 14 साल के एक लड़के, एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई.

Advertisement

'घायलों को इलाज चंदवाड़ सरकारी अस्पताल चल रहा'

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कहा कि घायल लोगों का इलाज चंदवाड़ सरकारी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में किया जा रहा है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है. 

मामले में पर्यटन मंत्री ने कही ये बात

राज्य के पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई है, क्योंकि ओवरटेक कर रही बस को कुछ जगह देने के बाद भी उसने ट्रक को दाहिनी ओर मोड़ दिया. नतीजा यह हुआ कि बस ट्रक और डिवाइडर के बीच फंस गई. इससे बस में सवार 50 यात्रियों में से चार की जान चली गई और बाकी सभी को चोटें आईं है. जरूरत पड़ी, तो मरीजों को इलाज के लिए नासिक या मुंबई भी भेजा जाएगा.

'मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की दी जाएगी सहायता'

उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुए कहा, एमएसआरटीसी के नियमों के मुताबिक मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये और अन्य की सहायता दी जाएगी. घायलों को उनकी चोट की गंभीरता के आधार पर 2 से 2.5 लाख रुपये की सहायता मिलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement