कानपुर में सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत हो गई. हादसे के बाद दोनों शव सड़क पर घंटों पड़े रहे, लेकिन पुलिस ने उसे हटवाने की जमहत नहीं उठाई. क्योंकि सीमा विवाद के कारण पुलिस ने वहां जाना मुनासिब नहीं समझा. इसके बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया. यह घटना कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर के पास की की है.
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मिट्टी लदा एक डंपर बाइक पर जा रहे दंपती पर पलट गया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान 55 वर्षीय मुंशी लाल निषाद और 52 वर्षीय ननकी निषाद के रूप में की गई. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के विवाद के कारण दोनों शव घंटों एनएच पर पड़ा रहा.
सड़क पर घंटों पड़ा रहा शव
सड़क पर शव पड़े रहने के कारण मृतक के परिजन और ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. इस कारण लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. दरअसल, जहां दुर्घटना हुई वह महाराजपुर और नर्वल थाना क्षेत्र के बीच पड़ता है. इस कारण दोनों थाना की पुलिस क्षेत्र विवाद को लेकर मौके पर नहीं पहुंची. जब लोगों ने सड़क जाम कर दिया तो वहां पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.
परिजनों ने हाईवे को किया जाम
इस दुर्घटना में मारे गए दंपती के बेटे श्रीराम निषाद भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सीमा विवाद के कारण पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर बैठे रहे और अब शव को नहीं उठने देने की बात कर रहे हैं.