रांची की मुन्नी देवी की कोशिशों को नई पहचान मिली है और जल संचयन समेत पिथोरिया के ड्राई जोन में अपने भागीरथ प्रयास से घर घर में नल जल पहुंचाने में शानदार भूमिका के लिए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पे खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से सम्मानित किया है.