scorecardresearch
 

झारखंड विधानसभा में SIR के खिलाफ 4 अगस्त को प्रस्ताव लाएगा इंडिया ब्लॉक

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि किस प्रकार केंद्र द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उन्होंने सत्र के दौरान विधानसभा में एसआईआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया है.

Advertisement
X
झारखंड का सत्तारूढ़ गठबंधन विधानसभा में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा. (PTI Photo)
झारखंड का सत्तारूढ़ गठबंधन विधानसभा में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ प्रस्ताव लाएगा. (PTI Photo)

झारखंड के सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक के विधायकों ने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने एक बैठक की और सभी जिलों को एसआईआर के लिए तैयार रहने और तैयारी करने का निर्देश दिया. 

गठबंधन ने सत्र के दौरान विपक्ष के प्रश्नों का तार्किक उत्तर देने का भी निर्णय लिया. झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 7 अगस्त को समाप्त होगा. इसमें पांच कार्यदिवस होंगे. बैठक के दौरान बिहार में एसआईआर मुद्दे सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. गुरुवार को गठबंधन की बैठक की अध्यक्षता करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संवाददाताओं से कहा, 'इंडिया ब्लॉक चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ है और हम भी इसका विरोध करते हैं.'

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर युवाओं को रेडिक्लाइज करती थी... झारखंड की शमा परवीन कैसे बनी अलकायदा के टेरर मॉड्यूल की लेडी बॉस!

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि किस प्रकार केंद्र द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उन्होंने सत्र के दौरान विधानसभा में एसआईआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया है. सोरेन ने कहा कि वे अलग सरना धार्मिक कोड और ओबीसी आरक्षण में वृद्धि के लिए भी आवाज उठाएंगे.

Advertisement

किशोर ने कहा कि सभी सदस्यों को विपक्ष के सभी सवालों का तार्किक जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा अपने विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र के लिए अपनी रणनीति तय करेगी. इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने एक सर्वदलीय बैठक की और सत्र के सुचारू और सफल संचालन के लिए सभी सदस्यों से सहयोग की आशा व्यक्त की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement