झारखंड के हजारीबाग में ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि रविवार को हज़ारीबाग़ जिले में एक ट्रक की चपेट में आने के बाद ऑटोरिक्शा 30 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे दनुआ घाटी में हुई. ऑटो-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने कुछ और गाड़ियों को टक्कर मार दी. हालांकि, उन वाहनों में कोई घायल नहीं हुआ.
चौपारण पुलिस थाने के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने कहा, जब दुर्घटना हुई तो ऑटो-रिक्शा बिहार जा रहा था. सिंह ने कहा, 'तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वह खाई में गिर गया. ऑटो में लगभग 13 लोग सवार थे.'
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि अभी दो महीने पहले ही एक ऐसा ही हादसा गढ़वा में भी हुआ था.
दो महीने पहले गढ़वा में हुआ था ऐसा ही हादसा
ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच टक्कर हो गई थी जिसमें जिसमें 5 लोगों की जान चली गई थी जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया था कि 12 लोग गुजरात जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए ऑटोरिक्शा में सिलियाटोंगर गांव से उंटारी रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी वाहन विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गया.
मृतकों की पहचान बिमलेश कुमार कनौजिया (42), अरुण भुइयां (30), बिकेश भुइयां (20), राजा कुमार (21) और राजकुमार भुइयां (53) के रूप में की गई थी.