जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना वायरस के चलते रविवार को भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई. केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 81 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.
बुजुर्ग शख्स जम्मू के बिश्नाह तहसील के चक मुरार गांव का रहने वाला था. सैन्य हॉस्पिटल में रविवार को शख्स की तबीयत बिगड़ने के बाद जान चली गई. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.
अधिकारियों के मुताबिक शख्स की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 12 जून को आई थी. वह कई रोगों से पीड़ित था, उसे सांस लेने में भी तकलीफ थी और अस्थमा पेशेंट था. जम्मू क्षेत्र में कोरोना से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है.
जम्मू में शनिवार शाम तक 1,346 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
घाटी में कोरोना से 71 लोगों की मौत
वहीं कश्मीर घाटी में कोरोना से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है. श्रीनगर में 19 लोगों की मौत, बारामूला में 13, शोपियां में 10, कुलगाम में 9, बड़गाम में 6, अनंतनाग और कुपवाड़ा में 5-5 मौतें हुई हैं. कोरोन संक्रमण से बांदीपोरा जिले में भी एक मौत हुई है, वहीं पुलवामा में 3 लोगों की जान जा चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 5,834 मामले हैं. 2,597 मरीज कश्मीर से हैं, वहीं 739 मरीज जम्मू से हैं, जिन्हें ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. घाटी में कुल 2,417 लोगों का इलाज चल रहा है.
देश में अब तक 4,10,461 लोग कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना वायरस की चपेट में आए हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,10,461 हो गई है. कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद कुल 13,254 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं 2,27,755 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,69,451 हो गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें