नए साल के मौके पर मनाली और कुल्लू-लाहौल स्पीति में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था पर असर पड़ रहा है. क्षेत्र में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की तैयारियां की हैं ताकि पर्यटकों की सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके. लाहौल स्पीति की एसपी ने सुरक्षा इंतजामों और ट्रैफिक दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.