scorecardresearch
 

मनाली में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, डीजे की धुन पर थिरके हजारों सैलानी

क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए पर्यटन नगरी मनाली में हजारों की संख्या में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पडा है. देर शाम तक मनाली में पर्यटकों का आना जारी रहा. मनाली के तकरीबन सभी होटलों में 95 फीसदी ओक्युपेंसी है. मनाली के माल रोड पर भारी संख्या में लोग जश्न मनाने पहुंचे. विभिन्न होटलों में डीजे के गाने, बोन फायर व कुल्लवी नाटी ने खूब धमाल मचाया.

Advertisement
X
डीजे की धुन पर थिरके हजारों सैलानी
डीजे की धुन पर थिरके हजारों सैलानी

क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए पर्यटन नगरी मनाली में हजारों की संख्या में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पडा है. देर शाम तक मनाली में पर्यटकों का आना जारी रहा. मनाली के तकरीबन सभी होटलों में 95 फीसदी ओक्युपेंसी है. मनाली के माल रोड पर भारी संख्या में लोग जश्न मनाने पहुंचे. विभिन्न होटलों में डीजे के गाने, बोन फायर व कुल्लवी नाटी ने खूब धमाल मचाया.

दिन भर लगा रहा सैलानियों का जमघट
होटल से मनाली के माल रोड तक सैलानियों ने जमकर जश्न मनाया और मनाली  जश्न को लेकर पर्यटकों से गुलजार रहा. मनाली के दर्जनों होटलों में विशेष आकर्षक के तौर पर बोन फायर के बीच कुल्लवी नाटी का आयोजन कर ठंडे माहौल को गर्मा दिया. इसके अलावा आज दोपहर को माता हिडिम्बा परिसर, मनु महाराज मंदिर, वशिष्ठ, सोलंग और स्नो प्वाइंट सिस्सू की वादियों में दिन भर सैलानियों का जमघट लगा रहा. 

ट्रैफिक जाम से भी होना पड़ा परेशान
हालांकि वाहनों की संख्या ज्यादा रहने से अटल टनल, सोलंग नाला से मनाली तक ट्रैफिक जाम से भी सैलानियों को परेशान होना पड़ा. वहीं, शाम होते ही मनाली के सभी होटलों में खूब धूम मची रही. मनाली के मौल रोड में पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी. जगह जगह पुलिस के जवान भी तैनात किये गये थे, लेकिन माल रोड पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़ को काबू करना पुलिस के लिए भी मुश्किल साबित हुआ. मनाली के ज्यादातर होटल खचाखच भर गये हैं. मनाली के माल रोड पर पर्यटकों ने डीजे और लाइव म्यूजिक के साथ खूब मस्ती की. हज़ारो की संख्या में पर्यटक डीजे की धुन पर नाचे. मनाली आये पर्यटक इस इस मौके का खूब लुत्फ़ ले रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने इस तरह का माहौल पहले कभी नही देखा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement