गुरुग्राम में एक नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या हो गई है. आरोप है कि राधिका के पिता ने ही उन्हें गोली मारी है. राधिका यादव 25 साल की थीं और उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई मुकाबले खेले थे. वह इंटरनेशनल और नेशनल टेनिस एसोसिएशन की सदस्य भी थीं. राधिका को तीन गोलियां मारी गईं. पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है.