scorecardresearch
 

Gurugram: गन प्वाइंट पर मां-बेटे को लूटने वाला BSc का छात्र गिरफ्तार, कर्ज में डूबा था आरोपी

गुरुग्राम में गन प्वाइंट पर मां-बेटे को लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय आरोपी जयंत भूटानी  BSc का छात्र है और गाड़ियों के सेल परचेज का काम करता है. कर्ज में डूबने के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के पास से लूट के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement
X
गन प्वाइंट पर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गन प्वाइंट पर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में गन प्वाइंट पर मां-बेटे को लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय आरोपी जयंत भूटानी  BSc का छात्र है और गाड़ियों के सेल परचेज का काम करता है. कर्ज में डूबने के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने बीते मंगलवार को दिन दहाड़े मदनपूरी गली नंबर 8 में एक घर में घुसकर मां बेटे को गन प्वाइंट पर बंधक बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

दरअसल आरोपी की मां और पीड़ित महिला की गहरी दोस्ती थी और पीड़िता सोने के जेवर पहनती थी. आरोपी की नजर महिला के गहनों पर थी मौका देख वो घर में घुसा और लूटपाट करने लगा.

गन प्वाइंट पर मां-बेटे को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

महिला को बचाने जब उसका बेटा आया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और आरोपी जेवरात लेकर फरार हो गया.

कर्ज में डूबने के कारण दिया था वारदात को अंजाम

इस मामले पर एसीपी नवीन कौशिक ने बताया कि आरोपी ने हेलमेट और मुंह पर कपड़ा बांधकर वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी वजह से पुलिस को आरोपी को पकड़ने में काफी दिक्कत हुई क्योंकि पुलिस के पास किस प्रकार का कोई क्लू नही था. लेकिन कहते है ना कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो वो पुलिस के लंबे हाथों से बच नहीं पाता. न्यू कॉलोनी थाने के एसएचओ राजेश ने अपनी टीम के साथ ऐसा जाल बिछाया की आरोपी उसमें फंस गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement