गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-53 के सरस्वती कुंज इलाके में हुई 30 लाख की चोरी का खुलासा कर नौकरानी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी नौकरानी नेहा ने अपने साथियों रणवीर सिंह (संभल, यूपी) और हरिओम (बुलंदशहर) के साथ मिलकर इस वारदात अंजाम दिया था.
घटना 2 अगस्त की है, जब घर के मालिक के पिता का निधन हुआ था और परिवार के लोग व्यस्त थे. इसी दौरान नेहा ने अपने साथियों के साथ चोरी की योजना बनाई. आरोपियों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखा कैश, मकान मालिक की लाइसेंसी पिस्टल और तिजोरी चोरी कर ली.
गुरुग्राम में 30 लाख की चोरी
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें 7 सोने की चिड़िया, 1 सोने का बिस्किट, 8 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 10 जोड़ी सोने की कान की बालियां, 1 सोने की कान की चेन, 1 सोने का लॉकेट, 1 सोने का ब्रेसलेट, 2 नेकलेस, 4 चांदी की अंगूठी, 1 लाख 55 हजार रुपये नकद, एक लाइसेंसी पिस्टल और चोरी में इस्तेमाल कार शामिल है.
पुलिस ने नौकरानी समेत तीन को अरेस्ट किया
पुलिस पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों ने तिजोरी को काटकर ज्वेलरी और अन्य सामान निकाला. चोरी का सामान सेक्टर-43 और सेक्टर-51 से बरामद किया गया. अब पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है कि नेहा ने पहले कहां-कहां काम किया और कितनी वारदातों में शामिल रही है.