बुधवार को गुरुग्राम समेत दिल्ली-NCR के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे सड़कें पानी में डूब गईं और वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई. थोड़ी सी बारिश के कारण सड़कों और रिहायशी सोसायटियों में भारी जलभराव हो गया. सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक धीमा हो गया, जिससे गुरुग्राम के अधिकांश इलाकों में भीषण जाम लग गया.
मानसून की तीसरी बारिश ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है. गुरुग्राम में बारिश के बाद शहर भर में भारी वाटर लॉगिंग हो गया. शहर के कई हिस्सों में बरसात का पानी भर गया है. मात्र आधे घंटे की बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया. स्कूल की छात्राएं ट्यूशन जाते वक्त पानी में गिर गईं.
शाम चार बजे तक गुरुग्राम में 35 MM बारिश हुई. उप तहसील कादीपुर में 36 MM, हरसरू में 36 MM, बादशाहपुर में 23 MM, सोहना में 24MM, मानेसर में 14 MM, पटौदी में 4MM फारुख नगर में 9MM बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में हुई बारिश
राष्ट्रीय राजधानी में उमस भरे मौसम के बीच बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. शहर में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश या बिजली चमकने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दिल्ली में और बारिश होने का अनुमान जताया है. शहर में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
IMD ने लोगों को उन इलाकों में न जाने की सलाह दी है, जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है. इस बीच, मौसम विभाग ने हरियाणा और चंडीगढ़ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है. IMD ने एक पोस्ट में कहा, '3 जुलाई, 2024 को हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिमी) बारिश होने की संभावना है.'