scorecardresearch
 

सूरत: गले में पतंग की डोर में फंसने से गिरा स्कूटी सवार, डॉक्टर ने लगाए 22 टांके

सूरत में मकर संक्रांति से पहले पतंग की डोरी से मोपेड सवार राकेश परमार का गला कट गया. हादसे में राकेश गिर पड़े और उनके गले पर 22 टांके आए. पतंगबाजी के खतरों को लेकर लोगों में बढ़ी चिंता. डॉक्टरों ने राकेश के गले पर 22 टांके लगाए

Advertisement
X
पतंग की डोर में फसंगा स्कूटी सवार
पतंग की डोर में फसंगा स्कूटी सवार

सूरत में मकर संक्रांति के पहले पतंग की डोरी से बड़ा हादसा हुआ. महिधरपुरा इलाके में स्कूटी सवार राकेश परमार का गला पतंग की डोरी से कट गया.  जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़े. यह घटना दिल्ली गेट के पास डांगी शेरी में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

29 दिसंबर को राकेश परमार, जो बेगमपुरा में स्पोर्ट्स की दुकान चलाते हैं, अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे. इसी दौरान महिधरपुरा इलाके से गुजरते वक्त आसमान से कटी हुई पतंग की डोरी उनके गले पर लिपट गई. डोरी की तेज धार से उनके गले पर गंभीर चोट आई.

गले में पतं की डोर फंसने से गिरा स्कूटी सवार 

हादसे के बाद राकेश सड़क पर गिर पड़े. आसपास के लोग तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने राकेश के गले पर 22 टांके लगाए. डॉक्टरों के अनुसार, समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह पतंग की डोरी ने राकेश के गले को चोट पहुंचाई. यह घटना मकर संक्रांति से पहले पतंगबाजी के खतरों की ओर ध्यान खींच रही है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस से लोगों को सावधानी बरतने और डोरी के सुरक्षित इस्तेमाल की अपील की जा रही है.

Advertisement

डॉक्टर ने युवक के गले में लगाए 22 टांके

पतंगबाजी के शौक में इस्तेमाल होने वाली डोरी सड़क पर चलने वालों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. इस हादसे ने एक बार फिर से मकर संक्रांति के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत को रेखांकित किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement