शराबबंदी वाले गुजरात में पुलिस ने एक जेल में औचक निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस को जेल के अंदर शराब, मोबाइल फोन और नकदी समेत अन्य प्रतिबंधित चीजें मिली हैं. पुलिस टीम को छह कैदी नशे में मिले. पुलिस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जेलर और चार अन्य कर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पुलिस ने नौ कैदियों मामला भी दर्ज किया है.
पुलिस ने रविवार को बताया कि गुजरात के गांधीधाम में गलपडर (Galpadar) जिला जेल में छापेमारी के दौरान शराब, मोबाइल और नकदी सहित अन्य प्रतिबंधित चीजें बरामद हुई हैं. जबकि छह कैदी शराब के नशे में मिले. इस मामले में जेलर समेत पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जेल में छापेमारी के बाद, हत्या के मामलों में गिरफ्तार कुछ खूंखार अपराधियों सहित नौ कैदियों पर निषेध अधिनियम और कैदी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
शराब, मोबाइल और 50 हजार रुपये बरामद
पुलिस ने एक बयान में कहा कि जिला पुलिस की टीमों को शराब से भरी पानी की बोतल, चार मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये नकद मिले थे.
कच्छ (पूर्व) के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने कहा, "रात में अचानक की गई जांच में कुछ खूंखार अपराधियों सहित कैदियों के पास से मोबाइल फोन, शराब और नकदी जैसी प्रतिबंधित वस्तुएं मिलीं और कुछ कैदी नशे में पाए गए."
मामले में जांच शुरू
उन्होंने कहा कि इन कैदियों के खिलाफ कच्छ के ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी और उस चैनल का पता लगाने के लिए जांच जारी है, जिसकी मदद से ये वस्तुएं जेल बैरक के अंदर पहुंचीं.
पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान छह कैदी नशे में पाए गए. उन पर निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा कि जेलर एलवी परमार और जेल स्टाफ के चार अन्य सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है.