प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंच गए हैं. उन्होंने गुरुवार को 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2019' के नौवें संस्करण का उद्घाटन किया. यह समिट गांधीनगर में 18 से 20 जनवरी तक चलेगा. इसमें कई देशों के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन इसमें पाकिस्तान की भागीदारी नहीं होगी. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 17 से 19 जनवरी तक अपने इस दौरे के दौरान दादर और नागर हवेली की राजधानी सिलवासा भी जाएंगे.
गुरुवार को 'वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी' का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद में नए अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद गुरुवार शाम को साबरमती नदी के तट पर प्रधानमंत्री एक ‘शॉपिंग मेले’ का भी उद्घाटन करेंगे. इन जगहों पर पीएम लोगों को संबोधित भी करेंगे. 18 जनवरी दोपहर को पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. शिखर सम्मेलन में इस बार पांच देशों के 30 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. इनमें भारत और विदेशों से कई बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे.
Over the next two days, I would be attending various programmes in Gujarat, including the Vibrant Gujarat Summit 2019.
Since its inception in 2003, the Summit has played a key role in bringing more investment to Gujarat and enhancing the state’s progress. pic.twitter.com/ZTARaLmCVk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2019
भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, उदय कोटक, कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अदाणी, आदि गोदरेज और पंकज पटेल को आमंत्रित किया गया है. ग्लोबल कंपनियों में से बीएएसएफ, डीपी वर्ल्ड, सुजूकी, वेनगार्ड और कुछ दूसरी कंपनियों के आला अफसर यहां पहुंचेंगे.
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Vibrant Gujarat Global Trade Show in Gandhinagar. pic.twitter.com/0gcHMtBpeg
— ANI (@ANI) January 17, 2019
प्रधानमंत्री 19 जनवरी को हजीरा इंडस्ट्रयिल एरिया. हजीरा से वे सिलवासा जाएंगे. यहां उनके द्वारा कई परियोजनाओं के उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि रूपाणी ने एक खबर का लिंक शेयर करते हुए दावा किया था कि इस बार वाइब्रेंट गुजरात समिट में 10 के मुकाबले 16 देश हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि इस बार गुजरात ग्लोबल समिट में पाकिस्तान से कोई प्रतिनिधिमंडल हिस्सा नहीं ले रहा है.
गुजरात वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ने कहा है कि पाकिस्तान के उद्योग प्रतिनिधियों को न्योता दिया गया, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिलने की वजह से वे समिट में नहीं हिस्सा नहीं ले सकेंगे. दरअसल, कराची से समिट में हिस्सा लेने आया 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को केवल अहमदाबाद तक जाने का ही वीजा मिला था. जबकि, इनमें से कुछ प्रतिनिधिमंडल को सूरत और वापी के लिए भी वीजा मिला था.
बता दें कि भारत में पाकिस्तानी नागरिकों को पूरे देश के बजाय किसी खास शहर या निश्चित इलाके के लिए ही वीजा जारी किया जाता है. पीएम मोदी शाम को साबरमती नदी के तट पर जिस शॉपिंग फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे, उसमें 15 हजार से ज्यादा कारोबारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. यह फेस्टिवल सिर्फ दुकानों की वजह से ही नहीं बल्कि डिस्काउंट की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा.
दुबई के शॉपिंग फेस्टिवल की तर्ज पर आयोजित किए जा रहे इस फेस्टिवल में बेचे जाने जाने वाले सामान पर काफी छूट दी जाएगी साथ ही लाखों रुपये के इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा.
12 दिन चलने वाले इस फेस्टिवल में शॉपिंग के अलावा होटल, क्लब, जिम, स्पा जैसी सुविधाएं भी हैं. गौरतलब है कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट सबसे पहले 2003 में नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते शुरु किया था. इसका मकसद देश के बड़े कोर्पोरेट्स और विदेश कंपनियों के जरीये होने वाले निवेश को ज्यादा से ज्यादा गुजरात में लाया जाना है.