scorecardresearch
 

गुजरात: वडोदरा पुल हादसे में अब तक 11 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बढ़ सकती है शवों की संख्या

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे के बाद सोशल मीडिया पोस्ट किया और हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. जांच की रिपोर्ट आने के बाद हादसे के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
वडोदरा पुल हादसा
वडोदरा पुल हादसा

गुजरात (Gujarat) के वडोदरा से आनंद को जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज टूटने से हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 5 घायलों का इलाज जारी है. गंभीरा ब्रिज हादसे को लेकर आजतक ने पादरा के बीजेपी विधायक चैतन्य सिंह जाला से बातचीत की है. चैतन्य सिंह ने कहा, 'अब तक 11 की मौत हुई है. रेस्क्यू जारी है.

नदी में फसे ट्रक के नीचे अभी भी शव दबे हुए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के मुताबिक़, ट्रक के नीचे अभी करीब 3 शवों के दबे होने की आशंका है.'

'नए ब्रिज बनने की अनुमति...'

विधायक चैतन्य सिंह ने कहा कि पिछले साल ब्रिज रिपेयर हुआ था. ब्रिज की स्टेबिलिटी रिपोर्ट के बाद वाहनों की आवाजाही को मंजूरी दी गई थी, लेकिन ब्रिज की स्थिति को देखकर मुख्यमंत्री से बात करके नए ब्रिज की अनुमति ले ली जा चुकी थी.

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल ब्रिज की जांच हुई थी, तब ब्रिज सही पाया गया था. अब इस हादसे के बाद किसकी गलती है, वो जांच के बाद पता चलेगा और उसी के मुताबिक कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: वडोदरा में गंभीरा ब्रिज टूटा, महिसागर नदी में गिरीं 5 गाड़ियां, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Advertisement

बता दें की मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पुल टूटने के बाद जांच के लिए आदेश दिए है. जांच की जिम्मेदारी चीफ इंजीनियर- डिज़ाइन, चीफ इंजीनियर, दक्षिण गुजरात और पुल निर्माण के एक्सपर्ट दो प्राइवेट इंजीनियर की टीम को सौंपी गई है. ये टीम जांच रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement