scorecardresearch
 

अहमदाबाद: शराब पीकर सोसायटी में बदमाशों ने किया हंगामा, तलवारें लहराईं, 15 के खिलाफ केस

पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी रेंट पर लिये गये मकान में शराब पार्टी कर रहे थे. जब वह नीचे उतरे तो उन्होंने सोसायटी के लोगों के साथ गलत बर्ताव किया, जिसे रोकने पर मामला बिगड़ गया. आरोपी बोलेरो कार लेकर सोसायटी में आए थे.

Advertisement
X
अहमदाबाद की सोसायटी में हंगामा करते उपद्रवी.
अहमदाबाद की सोसायटी में हंगामा करते उपद्रवी.

अहमदाबाद के चाणक्यपुरी की शिवम् आर्केड सोसायटी के बाहर देर रात हाथ में तलवार लिए असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक सोसायटी के B205 नंबर के मकान में शराब की पार्टी चल रही थी. जब लोगों ने इसे रोकने की कोशिश की तो चार-पांच लोगो ने जमकर हंगामा मचाया.

पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी रेंट पर लिये गये मकान में शराब पार्टी कर रहे थे. जब वह नीचे उतरे तो उन्होंने सोसायटी के लोगों के साथ गलत बर्ताव किया, जिसे रोकने पर मामला बिगड़ गया. आरोपी बोलेरो कार लेकर सोसायटी में आए थे.

पहले भागे फिर और लोगों को लेकर लौटे

हंगामा शुरू होने के बाद शुरू में 3 लोग वहां से भाग गए और कुछ ही देर में कई और लोगों के साथ तलवार समेत घातक हथियार लेकर सोसायटी पहुंचे. इसके बाद आरोपियों ने जमकर उत्पाचत मचाया. असामाजिक तत्वों को हंगामा करते देख सिक्योरिटी कर्मचारियों ने सोसायटी का गेट बंद कर दिया. हालांकि, इसके बाद सभी गेट पर चढ़कर हाथ में तलवार लहराते हुए नजर आए.

मकान खोले पर मिलीं शराब की बोतलें

वारदात में सोसायटी के 2-3 लोगों को चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया है. बताया जा रहे है की सोसायटी में उत्पात मचाने वाले लोग पिछले 3 दिनों से सोसायटी में अपना सामान शिफ्ट कर रहे थे. उन्होंने तीन दिन पहले ही मकान रेंट पर लिया था. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जब बंद मकान खोला तो अंदर से शराब की बोतलें बरामद हुईं.

Advertisement

15 हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज

कहा जा रहा है कि हमला करने वाले सभी लोग अहमदाबाद के घाटलोडिया के रहने वाले थे. सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के बाद पुलिस ने 15 हमलावरों के खिलाफ हत्या का प्रयास और फसाद की शिकायत दर्ज कर ली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement