दिल्ली में पुरानी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. 1 नवंबर से इन गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा. यह फैसला सीएक्यूएम (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए लिया है. इसमें दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद भी शामिल हैं. जिन गाड़ियों की उम्र 10 या 15 साल हो चुकी है, उन पर यह नियम लागू होगा.