राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है. वहीं हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है जिसका असर यमुना में दिखा है और यमुना चेतावनी के लेवल के निशान को पार गई है. दिल्ली में यमुना में लगातार पानी बढ़ने का सिलसिला जारी है. यमुना घाट कालिंदी कुंज पर मौजूद लोगों ने बताया कि शनिवार से पानी बढ़ाना शुरू हुआ है.
यमुना नदी का जलस्तर पुराने रेलवे पुल पर 205.52 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया है और हथनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ने का सिलसिला जारी है. हथिनीकुंड बैराज से 329313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. आज सुबह 7:00 बजे यमुना ने हथनीकुंड बैराज से 272000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसके बाद 8:00 बजे तकरीबन 311032 क्यूसेक पानी छोड़ा गया और 9 बजे 329313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो कल तक दिल्ली पहुंचेगा.
बता दें कि 2023 में 11 जुलाई को हथनीकुंड बैराज से 3.6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, इससे दिल्ली के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए थे. हर घंटे छोड़े जा रहा लाखों क्यूसेक पानी से एक बार फिर 2023 जैसे हालत बनने के आसार हैं.
अधिकारी के अनुसार, स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी संबंधित एजेंसियों को संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है, क्योंकि जल स्तर में और वृद्धि होने का अनुमान है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और मयूर विहार में नदी के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अस्थायी रूप से ठहराने के लिए टेंट लगाए गए हैं.
बता दें कि दिल्ली में वॉर्निंग लेवल 204.5 मीटर है, डेंजर लेवल 205.3 मीटर है और निकासी 206 मीटर से शुरू होती है. पुराना रेलवे पुल नदी के प्रवाह और संभावित बाढ़ के खतरों पर नज़र रखने के लिए एक प्रमुख बिंदु माना जाता है. केंद्रीय बाढ़ कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, "वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है."
बैराजों से छोड़े गए पानी को दिल्ली पहुंचने में आमतौर पर 48 से 50 घंटे लगते हैं. ऊपरी इलाकों से छोड़े गए कम पानी से भी जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे शहर में पानी चेतावनी के निशान के करीब पहुंच रहा है.