scorecardresearch
 

दिल्लीः SSC CHSL भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ का उपयोग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

15 अप्रैल को मोहन कोऑपरेटिव के पास स्थित एक ऑनलाइन एक्जाम सेंटर से पुलिस टीम को सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को आरोपी विकास कुमार के पास से ब्लूटूथ डिवाइस मिला.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
दिल्ली पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • SSC CHSL परीक्षा में नकल का कर रहा था प्रयास
  • हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला है आरोपी
  • 10 लाख में SSC की परीक्षा पास कराने का वादा

दिल्ली के सरिता विहार थाना पुलिस ने एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी परीक्षा (एसएससी सीएचएसएल) में नकल का प्रयास कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला आरोपी विकास कुमार के पास से एक ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद की गई है. 

15 अप्रैल को मोहन कोऑपरेटिव के पास स्थित एक ऑनलाइन एक्जाम सेंटर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक युवक नकल का प्रयास करते हुए पकड़ा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को विकास कुमार के पास से ब्लूटूथ डिवाइस मिला. आरोपित युवक विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बीएससी का छात्र है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है.

10 लाख में परीक्षा पास कराने का वादा

पूछताछ पर आरोपी विकास ने खुलासा किया कि वह चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में बीएससी, कृषि के अंतिम वर्ष का छात्र है और वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है. उसी गांव के रहने वाले दो युवकों ने उसे 10 लाख में एसएससी की परीक्षा पास कराने का वादा किया था. उनके बताए अनुसार ही वह इस सेंटर में अपनी परीक्षा देने आया था.

Advertisement

सेंटर के बाहर मिले एक युवक ने उसे ब्लूटूथ डिवाइस दी और उसे अपने गारमेंट्स में छुपाने के लिए कहा था. लेकिन जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
 

 

Advertisement
Advertisement