दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने रिकॉर्ड राजस्व कमाया है. साउथ एमसीडी ने वित्त वर्ष 2017-18 की 135 करोड़ कमाई की है. जबकि 2015-16 में जहां इसकी कमाई 43 करोड़ रुपये हुआ करती थी, वह अब 45 गुना हो चुकी है.
देश में राजस्व कमाने के मामले में मुंबई महानगर पालिका दूसरे स्थान पर है जिसकी सालाना कमाई सिर्फ 70 करोड़ है. दिल्ली की नॉर्थ एमसीडी की कमाई 27 करोड़ रुपये जबकि ईस्ट एमसीडी की कमाई सिर्फ 7 करोड़ है.
साउथ एमसीडी के प्रेम शंकर झा ने बताया, 'सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत निजी-सार्वजनिक साझेदारी की वजह से यह संभव हो सका है. वित्र वर्ष 2015-16 में साउथ दिल्ली एमसीडी का राजस्व 43 करोड़ रुपये के आसपास था. हाइकोर्ट ने साफ ताकीद की थी कि प्राइवेट प्रापर्टी पर विज्ञापन नहीं वसूला जाएगा.
झा के मुताबिक इस वजह से राजस्व 43 करोड़ से घटकर 30 को करीब आ चुका था. मगर आम लोगों की सहभागिता के चलते यह सब कुछ संभव हो पाया. झा कहते हैं कि किसी नगर निगम के लिहाज राजस्व कमाई का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. रुपये के लिए निगम को हर बार केंद्र या राज्य सरकार की तरफ मुंह नहीं ताकना पड़ेगा.