दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां मां-बेटी की बेरहमी से कैंची मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान 27 वर्षीय प्रिया और उसकी 63 वर्षीय मां कुसुम सिन्हा के रूप में हुई है. हत्या का आरोप प्रिया के पति योगेश सहगल पर लगा है, जो वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, परिवार के भीतर लंबे समय से तनाव चल रहा था. शनिवार को विवाद बढ़ने पर आरोपी ने कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर दोनों की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है.
वहीं, पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यह दोहरी हत्या इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में पत्नी और सास की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी योगेश सहगल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते कैंची से पत्नी प्रिया सहगल (34) और सास कुसुम सिन्हा (63) की हत्या कर दी थी. मौके से खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल कैंची बरामद हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.