scorecardresearch
 

दिल्ली के प्रदूषण पर सियासत तेज, मंत्री गोपाल राय बोले- आनंद विहार में यूपी की डीजल बसों से बढ़ा AQI

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आनंद विहार में यूपी की डीजल बसों की वजह से AQI बढ़ा है. साथ ही कहा कि बीजेपी को अपना ड्रामा बंद करना चाहिए. इसके बाद दिल्ली के प्रदूषण पर सिसायत तेज हो गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है (फोटो- पीटीआई)
दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है (फोटो- पीटीआई)

देश की राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, 'जहरीली' होती हवा के बीच आज हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई. इसके बाद दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मुंडका, द्वारका सेक्टर 8, पंजाबी बाग, आरके पुरम, आनंद विहार समेत दिल्ली की 13 जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों को ग्राउंड पर तैनात करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा कि आनंद विहार में यूपी की डीजल बसों की वजह से AQI बढ़ा है. बीजेपी को अपना ड्रामा बंद करना चाहिए. इसके बाद दिल्ली के प्रदूषण पर सिसायत तेज हो गई है.

कांग्रेस का AAP पर हमला

दिल्ली के पॉल्यूशन पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हालत खराब है, लोग खांस रहे हैं. पिछले 10 साल की सरकार ने दिल्ली को खराब कर दिया है. सरकारें बस एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराती हैं, ऐसे सिर्फ टोपी ट्रांसफर से काम नहीं होता है.

दिल्ली में जानलेवा बनता जा रहा प्रदूषण

वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल और आतिशी की सरकार की नियत दिल्ली के लोगों के लिए काम करने की नहीं है. दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा बनता जा रहा है. लोगों की सांसें फूल रही हैं. दिल्ली बच जाए, हम तो भगवान से ऐसी प्रार्थना कर रहे हैं. 

13 हॉटस्पॉट पर 80 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात कीः गोपाल राय

उधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि MCD के डिप्टी कमिश्नर को प्रदूषण हॉटस्पॉट का प्रभारी बनाया गया है, दिल्ली सरकार के अधिकारियों को ग्राउंड पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं. आनंद विहार में यूपी की डीजल बसों की वजह से AQI बढ़ा है, दिल्ली सरकार की एजेंसियों ने सभी 13 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण की बढ़ोतरी के कारणों की पहचान की है, 13 हॉटस्पॉट पर 80 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात की जा रही हैं. एमसीडी को हॉटस्पॉट पर वाटर स्प्रिंकलर तैनात करने का निर्देश दिए हैं.

Advertisement

AAP का बीजेपी पर निशाना

गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली में 2 स्मॉग टावर बनाए गए हैं, आनंद विहार में एक टावर केंद्र सरकार ने बनाया था, दिल्ली सरकार ने सीपी में स्मॉग टावर बनाया था. इसकी कार्य अवधि 2 साल थी, रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी प्रदूषण बढ़ाने का काम करती है, जबकि आम आदमी पार्टी प्रदूषण कम करने का काम करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement