scorecardresearch
 

PM मोदी मुंबई को देंगे करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात, MMRDA और BMC प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान 29,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. 

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान 29,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. 

पीएम के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान गोरेगांव में एनईएससीओ प्रदर्शनी केंद्र में एक समारोह में 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ठाणे-बोरीवली और बीएमसी की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें दो जुड़वां सुरंग होगी.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम सेंट्रल रेलवे के कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे. और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

एमएमआरडीए के एक प्रवक्ता ने कहा कि ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना 16,600 करोड़ रुपये में बनाई जा रही है, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरने वाली जुड़वां ट्यूब सुरंगें बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड को आपस में जोड़ेंगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, 11.8 किलोमीटर लंबी बोरीवली ठाणे लिंक रोड से ठाणे से बोरीवली की यात्रा 12 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रियों का एक घंटे का वक्त भी बचेगा.

बीएमसी के अधिकारी ने कहा, 6,300 करोड़ रुपये की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (GMLR) परियोजना की जुड़वां सुरंगें गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ेंगी. यह परियोजना यात्रा के समय को मौजूदा 75 मिनट से घटाकर 25 मिनट कर देगी.

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि कल्याण यार्ड के रीमॉडलिंग से मुंबई महानगरीय क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले नेटवर्क पर उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेन यातायात को अलग करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करते हुए सीमेंट और अन्य वस्तुओं को संभालने की क्षमता बढ़ेगी. एलटीटी पर नए प्लेटफार्म अधिक ट्रेनों को समायोजित करने में सक्षम होंगे, जबकि सीएसएमटी में विस्तृत प्लेटफार्म संख्या 10 और 11 से 24 कोच वाली ट्रेनों को चलाने में मदद मिलेगी. इन दोनों कार्यों से रेलवे को राइडरशिप में बढ़ोतरी होगी. 

इसके अलावा प्रधानमंत्री अपनी महानगरों की यात्रा के दौरान ‘मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे, जिसका परिव्यय 5,600 करोड़ रुपये है. अधिकारियों ने कहा कि वह आईएनएस टावर्स का उद्घाटन करने के लिए यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) सचिवालय का दौरा करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement