scorecardresearch
 

खतरे में हैं उत्तरी दिल्ली की 400 इमारतें

बुधवार सुबह उत्तरी दिल्ली के रिहायशी इलाके नबी करीम में इमारत ढह जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया. इस घटना ने राजधानी में ऐसी इमारतों की स्थिति पर रोशनी डाली है.

Advertisement
X
दिल्ली का मैप
दिल्ली का मैप

बुधवार सुबह उत्तरी दिल्ली के रिहायशी इलाके नबी करीम में इमारत ढह जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया. इस घटना ने राजधानी में ऐसी इमारतों की स्थिति पर रोशनी डाली है.

उत्तरी दिल्ली के नगर निगम से जुटाए आंकड़ों से पता लगता है कि उस इलाके में ऐसी 400 इमारतें हैं जो खतरे के घेरे में हैं. जबकि दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मुताबिक यहां ये आंकड़ा 24 और 8 का है.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा करवाए गए असुरक्षित इमारतों के सर्वे के अनुसार 411 ऐसी इमारतें हैं जो ढ़ांचे को लेकर असुरक्षित जान पड़ती हैं. इनमें से ज्यादातर इमारतें पहाड़गंज इलाके की हैं. इस आंकड़े में 293 ऐसी इमारतें हैं जो आंशिक या पूर्ण रूप से असुरक्षित हैं.

 

Advertisement
Advertisement