महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर 12 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई अन्य इस हादसे में घायल हो गए हैं. बचाव और राहत दल ने 7 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला है.
Thane building collapse: Death toll reaches 11, 7 injured. Rescue operations by NDRF underway. (Spot visuals) pic.twitter.com/pRPh4uWnWj
— ANI (@ANI_news) August 4, 2015
जानकारी के मुताबिक, हादसा रात तकरीबन 1:30 बजे हुआ. 50 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत की हालत पहले ही खस्ता थी. प्रशासन ने इस ओर चेतावनी जारी की थी और मकान खाली करने के लिए कहा था, लेकिन लोगों ने इसे अनसुना कर दिया था. इमारत में हादसे के वक्त 18-19 लोगों के होने की बात बताई जा रही है. सुरक्षित निकाले गए 7 लोग भी हादसे में घायल हुए हैं.बारिश का मौसम शुरू होने के बाद एक महीने में ही ठाणे में इमारत गिरने की यह दूसरी घटना है. बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है. इमारत के मलबे को जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है. एनडीआरएफ टीम के दो खोजी कुत्ते भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं.