scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली में अचानक नहीं धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड, तापमान में गिरावट और मौसम पर आया ये अपडेट

मौसम विभाग की सीनियर साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय की मानें तो "इस समय मध्य पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो पूर्व की ओर बढ़ रहा है. पूर्व की ओर बढ़ने से उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हवाएं चलेंगी और इसकी वजह से अगले एक-दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी."

Advertisement
X
Delhi Weather (Photo-PTI)
Delhi Weather (Photo-PTI)

दीवाली, छठ और बाकी सभी त्योहारों के बाद अब दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कड़ाके की सर्दी का इंतजार है. दिल्ली का तापमान गिरने भी लगा है, कल यानी मंगलवार को दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है. 21 नवंबर को तापमान में 2 डिग्री तक की अचानक कमी आने वाली है, जिसके बाद दिल्ली में पड़ रही ठंड अपना थोड़ा और रंग दिखाएगी. फिलहाल रात और सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक है. आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा. वहीं, अधिकतम तापमान भी नीचे गिरेगा. मौजूदा  27 डिग्री तापमान गिरकर 25 डिग्री के आसपास तक पहुंचने का अनुमान है. ये गिरावट मौसम के एक खास बदलाव की वजह से आने वाली है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

फिर आ रहा पश्चिमी विक्षोभ

दिल्ली और आस-पास के मैदानी इलाकों के तापमान में कमी की सबसे बड़ी वजह बारिश या पहाड़ों पर बर्फबारी होती है. इसके लिए आमतौर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ जिम्मेदार होता है. मौसम विभाग (IMD) की सीनियर साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय की मानें तो "इस समय मध्य पाकिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो पूर्व की ओर बढ़ रहा है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

पूर्व की ओर बढ़ने से उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हवाएं चलेंगी और इसकी वजह से अगले एक-दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी." लेकिन ये गिरावट बहुत बड़ी होने का अनुमान नहीं है क्योंकि सिस्टम काफी कमजोर है, जिससे न तो पहाड़ों में बर्फबारी होगी और न ही मैदानी इलाकों में बारिश. इसलिए तापमान कम तो होगा लेकिन बस कुछ डिग्री तक कम होने होगा.

Advertisement

23 नवंबर के बाद हो सकती है पहाड़ों में बर्फबारी

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते के आखिर में हिमालय के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है, जो अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में भी असर दिखा सकता है लेकिन तब भी मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना कम ही है इसलिए तापमान में दिसंबर की ओर बढ़ते हुए सामान्य तौर पर होने वाली कमी दर्ज होती रहेगी लेकिन अचानक किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही है. जहां तक कोहरे की बात है वो भी धीरे-धीरे दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में बढ़ेगा लेकिन कोहरा इतना घना नहीं होगा कि सामान्य जनजीवन पर बड़ा असर देखने को मिले.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement