scorecardresearch
 

दिल्ली में जल संकट के बीच AAP-बीजेपी में जुबानी जंग तेज, आतिशी बोलीं- समाधान नहीं हुआ तो अनशन पर बैठेंगे

दिल्ली में लोग लंबी-लंबी लाइनों में पानी लेने को लग रहे हैं. इस बीच मुद्दे पर राजनीति भी जारी है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. जहां एक तरफ बीजेपी जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार बीजेपी और हरियाणा सरकार पर आरोप मढ़ रही है.

Advertisement
X
दिल्ली की जलमंत्री आतिशी (फाइल फोटो)
दिल्ली की जलमंत्री आतिशी (फाइल फोटो)

दिल्ली में जल संकट बरकरार है. कई इलाकों के लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं. आलम ये है कि टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है. लोग लंबी-लंबी लाइनों में पानी लेने को लग रहे हैं. इस बीच मुद्दे पर राजनीति भी जारी है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. जहां एक तरफ बीजेपी जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार बीजेपी और हरियाणा सरकार पर आरोप मढ़ रही है. इस बीच दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर चेतावनी तक दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह 21 जून से आमरण अनशन पर बैठेंगी.

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह 21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी. आतिशी ने कहा कि हरियाणा द्वारा राजधानी के हिस्से का पानी नहीं छोड़े जाने के कारण दिल्ली जल संकट से जूझ रही है. उन्होंने कहा, "कल हरियाणा ने दिल्ली को 613 एमजीडी के मुकाबले 513 एमजीडी पानी छोड़ा. एक एमजीडी पानी 28,500 लोगों के लिए है. इसका मतलब है कि 28 लाख से अधिक लोगों के लिए पानी नहीं छोड़ा गया."

मंत्री ने कहा कि लोग न केवल भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं, बल्कि पानी की कमी से भी जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैंने जल संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है. अगर दो दिनों के भीतर संकट का समाधान नहीं हुआ तो मैं 21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाऊंगी." आतिशी ने कहा कि उन्होंने समस्या के समाधान के लिए हरियाणा सरकार को कई पत्र लिखे हैं.

Advertisement

दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि, दिल्ली को हरियाणा से यमुना में 613 एमजीडी पानी मिलता है, लेकिन 18 जून को मात्र 513 एमजीडी पानी ही मिला. दिल्ली में इस 100 एमजीडी पानी की कमी से 28 लाख लोग प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि, लोग बूँद-बूँद पानी के लिए तरस रहे है, दिल्लीवालों के कष्ट की हर सीमा पार हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, 3 करोड़ की आबादी वाली दिल्ली को मात्र 1050 एमजीडी वही 3 करोड़ की आबादी वाले हरियाणा को 6500 एमजीडी पानी मिलता है.

उन्होंने कहा कि, हमनें हर संभव प्रयास किए लेकिन पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी हरियाणा दिल्ली को 100 एमजीडी पानी देने को तैयार नहीं है. ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलवाए वरना अब उन्हें मजबूरन अनिश्चितक़ालीन अनशन पर बैठना होगा. आतिशी ने कहा कि, "पानी की कमी से दिल्ली की जनता बहुत कष्ट से गुजर रही है; अब उनका कष्ट देखा नहीं जाता, जब तक दिल्लीवालों को पानी नहीं मिलेगा तब तक अनशन पर बैठी रहूंगी."

आतिशी ने कहा कि, दिल्ली में कुल पानी की सप्लाई 1050 एमजीडी है. इसमें से 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है. लेकिन कल 18 जून को हरियाणा से मात्र 513 एमजीडी पानी आया और दिल्ली को 100 एमजीडी कम पानी मिला. उन्होंने कहा कि, 1 एमजीडी पानी से 28,500 लोगों को पानी की आपूर्ति होती है. ऐसे में दिल्ली में जब हरियाणा से 100 एमजीडी पानी कम मिल रहा है, तो इससे 28 लाख लोग प्रभावित हो रहे है.

Advertisement

केजरीवाल की गलतियों के कारण दिल्ली के लोग परेशान: हरियाणा CM

वहीं हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा, "हम दिल्ली को पानी दे रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार वहां जल वितरण प्रणाली को सुचारू नहीं कर पाई है. केजरीवाल की गलतियों के कारण दिल्ली के लोग परेशान हैं."

आतिशी को बर्खास्त करे AAP सरकार: बीजेपी

इस बीच, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी पर पानी की चोरी और कालाबाजारी से ध्यान भटकाने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया और कहा कि आप सरकार को उनकी निष्क्रियता के लिए बर्खास्त कर देना चाहिए. आतिशी अब पानी की चोरी और कालाबाजारी से ध्यान भटकाने के लिए नाटक करने पर उतर आई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा ने कल दिल्ली को अतिरिक्त पानी दिया और इसे साबित करने के लिए आधिकारिक दस्तावेज भी हैं, लेकिन अब वह नाटक कर रही हैं. उन्होंने कहा, "इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए." उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ आप दिल्ली के लोगों को पानी उपलब्ध कराने में विफल रही है.

दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने कहा कि आतिशी को प्रधानमंत्री मोदी को पहले ही पत्र लिख देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को पानी की उपलब्धता और उसके वितरण को लेकर एक अच्छी योजना बनानी चाहिए थी.

Advertisement

बीजेपी ने किया प्रदर्शन

दिल्ली बीजेपी अपने प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के खिलाफ पानी की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. पिछले एक सप्ताह से बीजेपी विभिन्न प्रदर्शनों का आयोजन कर रही है, जिसमें DJB कार्यालयों के सामने मटके फोड़ने और जनता से जुड़ने जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं. बुधवार को बीजेपी ने दिल्ली के कई स्थानों पर विरोध मार्च का आयोजन किया, विशेष रूप से झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों में, जहाँ पानी की समस्या सबसे अधिक गंभीर है. वरिष्ठ बीजेपी नेता और सांसद इन प्रदर्शनों में शामिल हुए और अपनी चिंताओं और मांगों को व्यक्त किया.

आज तक से विशेष बातचीत में, बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने आप नेता आतिशी की आलोचना करते हुए कहा, "आतिशी को पहले बताना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने क्या टिप्पणी की है. अदालत ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा पानी दे रहा है. कल भी मैंने दस्तावेज़ दिखाए थे कि हरियाणा पानी दे रहा है." सचदेवा ने दिल्ली में पानी की ब्लैक मार्केटिंग को रोकने में आप विधायकों और नेताओं की विफलता पर भी आरोप लगाया और गरीब निवासियों और दैनिक मजदूरों की दुर्दशा को उजागर किया, जिन्होंने आप के मुफ्त पानी के वादे पर विश्वास किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement