देश की राजधानी दिल्ली गर्मी के साथ ही जलसंकट का डबल टॉर्चर झेल रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने पानी की राह बना दी है. हिमाचल 137 क्यूसेक पानी दिल्ली के लिए छोड़ेग. हिमाचल से आने वाला पानी रविवार रात तक दिल्ली पहुंच सकता है.