scorecardresearch
 

दिल्ली: आज से बंद रहेगी दरियागंज को कश्मीरी गेट से जोड़ने वाली सड़क

पहले चरण के निर्माण कार्य के दौरान लगभग 1 महीने तक के लिए यह सड़क बंद रहेगी. दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में 24 अप्रैल तक इस सड़क को बंद रखने का डेडलाइन जारी किया गया है. ट्रैफिक रूट डायवर्ट होने की वजह से रिंग रोड पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ेगा.

Advertisement
X
चांदनी चौक के सुंदरीकरण के लिए रूट डाइवर्ट किए गए हैं. (फाइल फोटो)
चांदनी चौक के सुंदरीकरण के लिए रूट डाइवर्ट किए गए हैं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण के चलते लिया गया फैसला
  • रिंग रोड पर बढ़ेगा ट्रैफिक, जवानों की बढ़ेगी तैनाती
  • एक महीने तक बंद रहेगी यह सड़क

अगर आप दरियागंज से कश्मीरी गेट आने जाने वालों में से हैं तो यह खबर आपके काम की है. आज यानी 20 मार्च से दरियागंज को कश्मीरी गेट से जोड़ने वाली सड़क बंद रहेगी. यह फैसला चांदनी चौक सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए लिया गया है.

पहले चरण के निर्माण कार्य के दौरान लगभग 1 महीने तक के लिए यह सड़क बंद रहेगी. दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में 24 अप्रैल तक इस सड़क को बंद रखने का डेडलाइन जारी किया गया है. ट्रैफिक रूट डायवर्ट होने की वजह से रिंग रोड पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ेंगा. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सूचारू रूप से जारी रखने के लिए और ट्रैफिक पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि  दरियागंज से कश्मीरी गेट के लिए जब एनएस मार्ग बंद रहेगा तो इस दौरान सभी बसों को दिल्ली गेट से डायवर्ट कर राजघाट से रिंग रोड, रिंग रोड से शांतिवन, शांतिवन से हनुमान सेतु, हनुमान सेतु से आईएसबीटी और तीस हजारी, मोरी गेट डायवर्ट किया जाएगा. जबकि अन्य गाड़ियों को सुभाष पार्क टी प्वाइंट से निषाद राज मार्ग होते हुए रिंग रोड शांतिवन से हनुमान सेतु के रास्ते अपने गंतव्य स्थल की ओर भेजा जाएगा.

Advertisement

जबकि जामा मस्जिद की तरफ से आने वाले लोगों को परेड ग्राउंड से सर्विस रोड लेते हुए कबूतर मार्केट होते हुए एनएस मार्ग से निषाद राज मार्ग जाना होगा. या फिर उन्हें जामा मस्जिद से बृजमोहन चौक दरियागंज से सुभाष पार्क टी प्वाइंट से निषाद राज मार्ग जाना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement