दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ यात्रा रूट पर कांच के टुकड़े मिलने का मामला अब सियासी रंग ले चुका है. यहां से बीजेपी विधायक संजय गोयल ने आरोप लगाया है कि कांच के टुकड़े पिछले दो दिन से कांवड़ यात्रा रूट पर बिखेरे जा रहे हैं. बीजेपी विधायक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करीब 1 किलोमीटर के पूरे कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े बिखरे नजर आ रहे हैं.
बीजेपी विधायक का दावा
संजय गोयल ने दिल्ली पुलिस, पीडब्ल्यूडी विभाग को शिकायत दी है. आज भी कांच के टुकड़े मौके पर बिखरे पड़े हैं, जिनकी साफ-सफाई में पीडब्ल्यूडी और एमसीडी के कर्मचारी जुटे हुए हैं. बीजेपी विधायक की ओर से शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

संजय गोयल का दावा है कि दिल्ली के अप्सरा बॉर्डर से शुरू हुआ कांवड़ का रूट जो कश्मीरी गेट से धौला कुआं तक जाता है, इस रूट पर तकरीबन 1 किलोमीटर तक कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से कांच के टुकड़े बिखेरे गए हैं.
सफाई में जुटे पीडब्ल्यूडी और एमसीडी के कर्मचारी
उन्होंने इस घटना की शिकायत दिल्ली पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग से की है. जानकारी के मुताबिक, अभी भी मौके पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए हैं और पीडब्ल्यूडी और एमसीडी के कर्मचारी लगातार कांवड़ रूट पर सफाई कर रहे हैं.