scorecardresearch
 

सर्दी से सावधान! दिल्ली में कोहरे और शीतलहर की संभावना, अगले दो हफ्ते के लिए मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तापमान में अगले हफ्ते गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 11 दिसंबर, 2024 तक न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है. दूसरे सप्ताह में भी (12-18 दिसंबर, 2024) ठंड का दौर जारी रहेगा.

Advertisement
X
Fog Alert
Fog Alert

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. लोगों के दिमाग में सवाल है कि दिल्ली में दिसंबर वाली ठंड कब पड़ेगी. मौसम विभाग (IMD) ने अब इस बारे में जानकारी दी है. दिल्ली में अब जल्द ही घना कोहरा, ठिठुरन और ठंडी हवाएं चलने वाली हैं. आईएमडी ने शीतलहर, कोहरे और बारिश का अगले दो हफ्तों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.

दिल्ली में 11 दिसंबर, 2024 तक न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है. दूसरे सप्ताह में भी (12-18 दिसंबर, 2024) ठंड का दौर जारी रहेगा. दिसंबर की शुरुआत में कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, खासतौर पर 7 दिसंबर की रात से 10 दिसंबर की सुबह तक घना कोहरा देखा जा सकता है. 

उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड! दिल्ली समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें देश के मौसम पर IMD का अपडेट
 

Delhi weather update

इससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. साथ ही दैनिक गतिविधियों में थोड़ी बाधा आ सकती है. हालांकि, जैसे-जैसे हम दूसरे सप्ताह में आगे बढ़ेंगे, भारतीय गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की संभावना कम होती जाएगी. पहले सप्ताह के दूसरे भाग में शीतलहर की स्थिति की संभावना है, खासकर उत्तरी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा और दिल्ली में भी शीतलहर के आसार हैं. 

Advertisement

पूर्वानुमान अवधि के उत्तरार्ध में पंजाब, हरियाणा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की संभावना कम है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement