scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली में सबसे ठंडी सुबह लेकिन पारा अब भी 10 डिग्री से ऊपर, जानिए मौसम का हाल

IMD Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के तापमान में गिरावट का कारण उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवाएं हैं, जो पर्वतीय क्षेत्रों से ठंडक ला रही हैं.  संभावना है कि शुक्रवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.

Advertisement
X
Delhi Weather Today (File Photo)
Delhi Weather Today (File Photo)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सीजन में अभी तक 10 डिग्री सेल्सियस से कम न्यूनतम तापमान दर्ज नहीं किया गया है. सफदरजंग में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान आज (गुरुवार), 28 नवंबर को 10.1 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया. जबकि इससे पहले 21 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन 25 नवंबर तक यह फिर से 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, तापमान में गिरावट का कारण उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवाएं हैं, जो पर्वतीय क्षेत्रों से ठंडक ला रही हैं.  संभावना है कि शुक्रवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.

IMD की मानें तो इस साल अक्टूबर में रिकॉर्ड स्तर का उच्च तापमान दर्ज किया गया, जिसने 74 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा. अब नवंबर में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 4 दिसंबर तक दिल्ली का न्यूनतन तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक ही बना रह सकता है.

IMD Delhi weather forecast Updates

वहीं, वायु गुणवत्ता की बात करें तो प्रदूषण का स्तर भी अत्याधिक बना हुआ है, क्योंकि इस नवंबर में दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से नीचे नहीं आया है.

प्रदूषण के उच्च स्तर के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कहा कि मौसम की स्थिति, बदलते मौसम के पैटर्न और विशेष रूप से ग्लोबल वार्मिंग इसके लिए जिम्मेदार हैं. इस साल असामान्य रूप से उच्च तापमान और उच्च प्रदूषण स्तरों के कारणों में से एक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ द्वारा प्रेरित किसी भी प्रणाली का अभाव है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement