दिल्ली के मोतीनगर रिंग रोड पर नए फ्लाईओवर का आज उद्घाटन हो गया. इसके साथ ही अब हर रोज लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही आने-जाने में लोगों का समय भी बचेगा. सीएम केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया. मंच पर अरविंद केजरीवाल के साथ नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती भी मौजूद रहे.
ये फ्लाई ओवर करीब 500 मीटर लंबा है. इसकी लागत तकरीबन 50 करोड़ है. इस फ्लाई ओवर से नॉर्थ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के पीतमपुरा, शालीमार बाग, रोहिणी और वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन फ्लाईओवर से लेकर पंजाबी बाग आने जाने वाले लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. वहीं, रिंग रोड पर धौला कुआं से आने जाने वालों के लिए भी फ्लाईओवर बनने से राहत होगी और समय बचेगा.
संजीवनी का काम करेगा फ्लाइओवर
मोती नगर रिंग रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि ये फ्लाईओवर संजीवनी का काम करेगा. विधायक ने कहा कि सोमनाथ भारती नई दिल्ली के नए सांसद बनने जा रहे हैं. विधायक गिरीश सोनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश विदेश में फेमस हैं. इसलिए मोदी तंत्र इनके पीछे पड़ा हुआ है और विकास कार्यों को रोकने की कोशिश करता रहात है.
केजरीवाल ने ही शुरू की काम की राजनीति : सोमनाथ
मंच से AAP लोकसभा उम्मीदवार सोमनाथ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हिंदुस्तान की राजनीति में काम की राजनीति की शुरुआत की. वहीं अन्य दल जाति, धर्म की राजनीति करते हैं. परेशानियों के बावजूद अरविंद केजरीवाल ने मुस्कुराना बंद नहीं किया. मंत्री आतिशी ने कहा कि रिंग रोड के हिस्से पर छोटी सी दूरी पार करने में आधे घंटे से ज्यादा समय लगता था. नए फ्लाईओवर से रोजना सवा लाख वाहन ट्रेवल करेंगे.
सालाना होगी 6 लाख लीटर ईंधन की बचत: आतिशी
आतिशी ने कहा कि इस फ्लाईओवर के कारण सालाना 6 लाख लीटर ईंधन की बचत होगी और लोगों का 9 घंटे का समय भी बचेगा. दिल्ली में 9 साल में 30 फ्लाईओवर बने हैं. देश के इतिहास में कभी इतना विकास नहीं हुआ होगा. दिल्ली ट्रैफिक जाम के मामले में चौथे नंबर पर था. केजरीवाल सरकार आने के बाद ट्रैफिक जाम कम हुआ है और अब ट्रैफिक जाम के मामले में दिल्ली 44 नंबर पर आ गयी है.