scorecardresearch
 

दिल्ली के वसंत कुंज में बड़ा हादसा... मर्सिडीज की टक्कर से उत्तराखंड के युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बीती रात भीषण हादसा हो गया. यहां मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 23 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
मर्सिडीज कार की टक्कर से युवक की मौत. (Photo ITG)
मर्सिडीज कार की टक्कर से युवक की मौत. (Photo ITG)

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बीती रात बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में उत्तराखंड के रहने वाले 23 साल के रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सभी लोग एंबियंस मॉल के एक रेस्तरां में काम करते थे.

वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस थाने में 30 नवंबर 2025 की सुबह लगभग 2:33 बजे सड़क हादसे की सूचना मिली. मौके पर इंस्पेक्टर टीम के साथ पहुंचे. नेल्सन मंडेला मार्ग वसंत विहार की ओर स्थित मॉल के सामने पहुंचने पर देखा कि एक मर्सिडीज कार दुर्घटनाग्रस्त है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल पड़े थे.

तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान रोहित को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: चलती Fortuner में नाचते-गाते दिखे पांचों दोस्त, 150 Km/घंटे थी स्पीड, ग्वालियर के खतरनाक एक्सीडेंट का Video

हादसे के बाद पुलिस ने कार के ड्राइवर 29 वर्षीय शिवम निवासी करोल बाग नई दिल्ली को हिरासत में ले लिया. घटना के समय कार में उसकी पत्नी और बड़ा भाई भी मौजूद थे. प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार डाइवर्जन के कारण बैलेंस खो बैठी और सड़क किनारे खड़े तीनों युवकों को टक्कर मार दी.

Advertisement

मर्सिडीज कार का मालिक अभिषेक नाम का व्यक्ति है, जो ड्राइवर शिवम का दोस्त बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, शिवम घटना के समय किसी शादी समारोह से लौट रहा था. वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ड्राइवर पर तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप है. घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. घायल व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में जारी है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement